नई दिल्ली: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले के आरोपी केआरबीएल कंपनी के डायरेक्टर अनूप गुप्ता और तीन दूसरे आरोपियों के खिलाफ दायर नौंवी चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है. कोर्ट ने अनूप गुप्ता छोड़कर बाकी तीन आरोपियों को समन जारी किया है. कोर्ट ने तीनों को 5 मई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.
चार आरोपियों के खिलाफ लिया संज्ञान
कोर्ट ने अनूप गुप्ता के अलावा अनुराग पोतदार, मेसर्स केआरबीएल डीएमसीसी और मेसर्स केआरबीएल लिमिटेड के खिलाफ चार्जशीट पर संज्ञान लिया है. कोर्ट ने कहा कि चारो आरोपियों के खिलाफ केस चलाने के लिए पर्याप्त सबूत हैं. कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिया कि वो आरोपी अनूप गुप्ता को चार्जशीट की कॉपी उपलब्ध कराएं.
जेल सुपरिंटेंडेंट को कारण बताओ नोटिस जारी
आरोपी अनूप गुप्ता को आज कोर्ट में पेश किया गया था. अनूप गुप्ता की तबीयत खराब होने की वजह से कोर्ट ने पिछली सुनवाई को जेल सुपरिंटेंडेंट को निर्देश दिया था कि वो गुप्ता को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश करे. उसे कोर्ट में पेश किए जाने पर कोर्ट ने जेल सुपरिंटेंडेंट को कारण बताओ नोटिस जारी किया. कोर्ट ने जेल सुपरिंटेंडेंट से पूछा कि वे दो दिनों के अंदर ये बताएं कि उसके आदेश का पालन क्यों नहीं किया गया और आरोपी की तबीयत खराब होने के बावजूद उसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये क्यों नहीं पेश किया गया.