नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया है. स्पेशल जज एमके नागपाल ने मामले की अगली सुनवाई 21 दिसंबर को करने का आदेश दिया. संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 21 दिसंबर को खत्म होगी. 21 दिसंबर को ही कोर्ट संजय सिंह की जमानत याचिका पर फैसला सुनाएगा. ईडी ने 2 दिसंबर को पूरक चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें संजय सिंह को आरोपी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: आबकारी घोटाला केस में संजय सिंह की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 21 को आएगा फैसला
ईडी के मुताबिक दो करोड़ का लेनदेन दो किश्तों में किया गया. यह लेनदेन संजय सिंह के घर पर हुआ. इसकी पुष्टि दिनेश अरोड़ा ने की थी. ईडी के मुताबिक सर्वेश को सजंय सिंह के घर पर पैसा दिया गया जो कि सजंय सिंह का कर्मचारी है. दिनेश अरोड़ा ने इसकी पुष्टि की है.