नई दिल्लीः दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया सहित सभी आरोपितों को समन जारी किया है. साथ ही कोर्ट ने एक जून को पेश होने का निर्देश दिया है. शाम चार बजे विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल ने मामले की सुनवाई शुरू की और ईडी की सप्लीमेंट्री और मुख्य चार्जशीट में शामिल सभी आरोपितों को समन जारी किया.
सिसोदिया सहित कुल 10 लोग ईडी की चार्जशीट में आरोपित हैं. इनमें समीर महेंद्रू, विजय नायर, राघव मगुंटा, अभिषेक बोइनपल्ली भी शामिल हैं. इससे पहले 27 मई को कोर्ट ने सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए एक जून को ही आरोपितों को पेश होने का निर्देश दिया था.
सुबह दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिकाः इससे पहले सुबह 10.30 दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. न्यायाधीश दिनेश कुमार शर्मा ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सिसोदिया मामले के मुख्य सूत्रधार हैं और इन पर गंभीर आरोप लगे हैं. इसलिए सिसोदिया जमानत के हकदार नहीं हैं. अब सिसोदिया जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.