नई दिल्ली:दिल्ली की एक अदालत ने हाल ही में रात करीब ढाई बजे एक व्यक्ति के घर में घुसने पर दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई है. एडिशनल सेशंस जज रविंदर बेदी ने कहा कि अपने कर्तव्यों का पालन न करते हुए पुलिस ने अपराधियों के रूप में काम किया है.
इस दौरान कोर्ट ने टिप्पणी की कि 'बाइबल में यह कहा जाता है कि यदि नमक ने अपना स्वाद खो दिया है, तो इसे कहां से नमकीन किया जाएगा?
पुलिस की ओर से पेश वकील ने कहा कि यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें दो अपराधी उसके घर में छिपे हुए थे. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि पुलिस को कानून के अनुसार, बिना किसी बाहरी विचारों से प्रभावित हुए जांच करने करनी चाहिए, लेकिन रक्षकों को शिकारी नहीं बनना चाहिए. इस मामले में कोर्ट का मानना था कि पुलिस के कथित विशिष्ट सूचना के तथ्य के समर्थन में कुछ नहीं था.
यह मामला तब संज्ञान में आया जब व्यक्ति ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की. व्यक्ति का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें पैरों और मुठ्ठी के साथ-साथ बंदूक की बट और हाथों में कुछ तेज धार वाले हथियारों से बेरहमी से पीटा.