नई दिल्ली: सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप है. मामले में उत्तरप्रदेश निर्वाचन आयोग के एक कर्मचारी ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के समक्ष कुछ दस्तावेज पेश किए हैं. लेकिन कोर्ट ने उस दस्तावेज को रिकॉर्ड पर लेने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा दस्तावेज निर्वाचन अधिकारी से सर्टिफाई करवाकर मांगा है.
सुनीता केजरीवाल की दो वोटर आईडी के मामले में कोर्ट ने दस्तावेज लेने से किया इनकार - दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप
सीएम केजरीवाल की पत्नी पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप है, मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पेश किए गए दस्तावेज को सर्टिफाई करवा कर मांगा है.
सुनीता केजरीवाल etv bharat
यह है मामला
पिछले 1 मई को तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली और उत्तरप्रदेश के चुनाव अधिकारियों को तलब किया था. कोर्ट ने चुनाव अधिकारियों को इलेक्टोरल रिकॉर्ड साथ लाने का निर्देश दिया था. बीजेपी नेता हरीश खुराना ने शिकायत दर्ज करवाया है. शिकायत में कहा गया है कि गाजियाबाद और चांदनी चौक का वोटर आईडी कार्ड रखा हुआ है. जो जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है याचिका में कोर्ट से दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.