नई दिल्लीः डॉक्टर की खुदकुशी के मामले (Deoli Doctor Suicide Case) में आरोपी देवली विधानसभा से विधायक प्रकाश जारवाल (MLA Prakash Jarwal) का भविष्य अब सीएफएसएल से होने वाली जांच पर आकर टिक गया है. एफएसएल से स्पष्ट रिपोर्ट नहीं आने के चलते अदालत ने उनके आवाज के नमूने की जांच सीबीआई की लैब से करवाने के आदेश दिए हैं. इस रिपोर्ट से तय होगा कि डॉक्टर को धमकाने वाले प्रकाश जारवाल थे या नहीं.
अगर आवाज मैच कर जाती है तो उन्हें इस मामले में सजा भी हो सकती है. जानकारी के अनुसार देवली इलाके में रहने वाले एक डॉक्टर ने अप्रैल 2020 में खुदकुशी कर ली थी. खुदकुशी करने से कुछ समय पहले उनके मोबाइल पर विधायक प्रकाश जारवाल के मोबाइल से कॉल आया था. यह कॉल डॉक्टर के नौकर रेवधर भट्ट ने उठाई थी और मोबाइल में यह कॉल रिकॉर्ड हो गई थी.
इसमें कॉल करने वाले ने कहा था कि अगर जल्द ही डॉक्टर ने उनसे बात नहीं की तो वह परलोक सिधार जाएगा. इस कॉल के कुछ देर बाद डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली थी. खुदकुशी के बाद इस मामले में नेबसराय थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी. छानबीन के बाद पुलिस में आरोपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया था.
विधायक की आवाज नहीं हो सकी मैच
इस मामले में पुलिस ने जब डॉक्टर के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो यह साफ हो गया कि धमकी भरा कॉल प्रकाश जारवाल के मोबाइल से किया गया था. इसलिए एफएसएल में उस बातचीत की रिकॉर्डिंग को जांच के लिए भेजा गया जो मोबाइल में रिकॉर्ड हुई थी. इसके साथ ही डॉक्टर के नौकर रेवधर एवं विधायक प्रकाश जारवाल के आवाज का नमूना भी जांच के लिए भेजा गया.