दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोर्ट ने AAP विधायक मनोज कुमार को दी राहत, सजा कम कर लगाया जुर्माना

राऊज एवेन्यू कोर्ट के सेशंस जज ने 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान लोकसेवक को काम करने से रोकने और दुर्व्यवहार करने के मामले में कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक मनोज कुमार की सजा तीन महीने की कैद से कम कर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

AAP MLA MANOJ KUMAR

By

Published : Nov 21, 2019, 2:44 AM IST

नई दिल्ली: साल 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान एक मतदान केंद्र के पास उपद्रव करने के लिए दोषी ठहराए गए आम आदमी पार्टी के एक विधायक को विशेष अदालत ने बुधवार को राहत दी है.

राऊज एवेन्यू कोर्ट के सेशंस जज ने 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान लोकसेवक को काम करने से रोकने और दुर्व्यवहार करने के मामले में कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक मनोज कुमार की सजा तीन महीने की कैद से कम कर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

10 हजार का लगाया जुर्माना
स्पेशल जज अजय कुमार कुहार ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से मिली तीन महीने की कैद की सजा को रद्द करते हुए मनोज कुमार को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
सेशंस कोर्ट ने मनोज कुमार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से दोषी करार देने के फैसले को सही करार दिया है. सेशंस कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि मनोज कुमार चुनाव लड़ रहे थे इसलिए उनसे उम्मीद की जाती थी कि वे चुनाव प्रक्रिया को बाधित नहीं करें.

'दूसरे कानूनी विकल्प मौजूद'
कोर्ट ने कहा कि मनोज कुमार के पास दूसरे कानूनी विकल्प मौजूद थे. सेशंस कोर्ट ने मनोज कुमार को लोकसेवक को काम में बाधा डालने के आरोपों से बरी कर दिया. सेशंस कोर्ट ने पाया कि जेल में जाने से किसी के जीवन पर असर पड़ता है. सेशंस कोर्ट ने कहा कि मनोज कुमार को पहले कभी दोषी भी नहीं पाया गया है इसलिए उन्हें दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.

पिछले 25 जून को एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने मनोज कुमार को तीन महीने की कैद की सजा सुनाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details