नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ दायर ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर विचार के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई स्थगित कर दी है. साथ ही मामले में अगली सुनवाई के लिए 19 मई की तारीख तय की है.
इससे पहले मंगलवार को मनी लांड्रिंग के केस में ही कोर्ट ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 23 मई तक बढ़ा दी थी. दोपहर दो बजे विशेष सीबीआई जज एमके नागपाल ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ाने का आदेश जारी किया था. दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच सिसोदिया कोर्ट पहुंचे. इस दौरान महरूम रंग की शर्ट पहने सिसोदिया कोर्ट रूम में दाखिल हुए. करीब दो बजकर 20 मिनट पर जज ने कोर्ट की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान सिसोदिया को 10 मिनट के लिए कोर्ट रूम के अंदर अपने वकील से बात करने की भी अनुमति दी गई.