दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली से भागकर औरंगाबाद पहुंचे प्रेमी युगल की सड़क हादसे में मौत, दो दिन बाद भी शव लेने नहीं आए परिजन - दिल्ली से भागकर औरंगाबाद पहुंचे प्रेमी युगल

दिल्ली के रहनेवाले एक प्रेमी युगल की महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह युगल अपने घर से भागकर औरंगाबाद पहुंचे थे. हादसे के दो दिन बाद भी इनके परिजन इनके शव लेने नहीं पहुंचे हैं, जबकि उनके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई थी.

17528859
17528859

By

Published : Jan 19, 2023, 10:29 PM IST

नई दिल्ली/औरंगाबादः दिल्ली के रहनेवाले प्रेमी युगल की दो दिन पहले औरंगाबाद के समृद्धि हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी. पहले तो यह सामान्य हादसा लग रहा है, लेकिन अब एक चौंकाने वाला सच सामने आया है. यह प्रेमी युगल दिल्ली से भागकर यहां पहुंचे थे कि यह हादसा हो गया. युवक की उम्र 20 साल और लड़की की उम्र महज 14 साल थी. शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने दोनों के माता-पिता को इसकी सूचना दे दी, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी उनके परिजन शव को लेने नहीं पहुंचे हैं, इसलिए दोनों के शवों को औरंगाबाद के सरकारी घाटी अस्पताल में रखा गया है.

जानकारी के मुताबिक, 17 जनवरी की शाम साढ़े सात बजे आसिम उर्फ ​​बुच्चन अब्बास (20 साल) असिका मो. कौसर (14) (दोनों निवासी दिल्ली) पैदल जा रही थी. इसी दौरान सावंगी पुल के पास तमिलनाडु के मालवाहक ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों को एंबुलेंस की मदद से औरंगाबाद के सरकारी घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी दौरान पुलिस ने दोनों की शिनाख्त की और जानकारी मिली कि दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं. उसके बाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर इसकी जानकारी दी.

मामले की सूचना के बाद फूलंबरी पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया तो जानकारी सामने आई कि दोनों घर से भाग गए थे. फूलुंबरी थाने के इंस्पेक्टर रवींद्र निकल्जे ने बताया कि ऐसी रिपोर्ट दिल्ली पुलिस के पास है. इसके बाद दिल्ली पुलिस की मदद से दोनों के माता-पिता की तलाश कर घटना की जानकारी दी गई, लेकिन घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी मृतक के परिजन शव को लेने नहीं आए हैं.

ये भी पढ़ेंः AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर लगा रहेगा बैड कैरेक्टर का टैग, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

इस मामले में पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. आखिर यह दोनों दिल्ली से भागकर औरंगाबाद क्यों आए थे? हाइवे पर पैदल क्यों निकले थे और क्या कर रहे थे? वे कहां जा रहे थे यह स्पष्ट नहीं है. सड़क पार करते समय दोनों का एक्सीडेंट हो गया और फिर दोनों ने सुसाइड कर लिया? इसे लेकर भी आशंका जताई जा रही है. सवाल यह भी है कि उनके माता-पिता को जानकारी देने के बावजूद अब तक शव को लेने क्यों नहीं आए?

ये भी पढ़ेंः फीस नहीं चुकाने पर स्टूडेंट्स को सत्र के बीच में परीक्षा देने से नहीं रोक सकते: दिल्ली हाईकोर्ट

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details