दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी काउंटिंग, 27 जगहों पर होगी गिनती

दिल्ली की सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. दिल्ली में 27 जगहों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जाएगी.  2600 स्टाफ काउंटिंग करेगा. दिल्ली के सभी 13751 पोलिंग बूथों पर लगाई गई ईवीएम मशीनों में दिल्लीवासियों के वोट कैद हैं.

Counting will start at 8 am
सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी काउंटिंग

By

Published : Feb 10, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 12:10 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज यानी 11 फरवरी को विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे. सीटों पर रूझान सुबह से ही आने शुरू हो जाएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग हुई है.

इन सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है. दिल्ली में 27 जगहों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जाएगी. 2600 स्टाफ काउंटिंग करेगा. दिल्ली के सभी 13751 पोलिंग बूथों पर लगाई गई ईवीएम मशीनों में दिल्लीवासियों के वोट कैद हैं और इन्हें 21 स्ट्रांग रूम्स यानी काउंटिंग सेंटर्स पर रखा गया है.

आपको बता दें, दिल्ली के मुख्य चुनाव आयुक्त ने 6 जनवरी को दिल्ली चुनावों का ऐलान किया था. इसके बाद से ही राजधानी में चुनावों को लेकर रैलियों, रोड शो और जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है. राजधानी की 3 मुख्य पार्टियों ने अपने-अपने तरीके चुनाव प्रचार में अपनी जी-जान लगा दी है, आज ये बात सामने आ जाएगी कि कौन-सी पार्टी पर लोगों ने विश्वास जताया है.

Last Updated : Feb 11, 2020, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details