नई दिल्लीः कोरोना महामारी को देखते हुए वसंतकुंज के पार्षद मनोज महलावत ने किशनगढ़ में मोबाइल हेल्थ चेकअप वैन लगवाया, जिसमें इलाके के लोगों ने अपना हेल्थ चेकअप कराया. पार्षद के इस प्रयास से लोग भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
वसंतकुंजः पार्षद मनोज महलावत ने लगवाया हेल्थ चेकअप वैन - रूटीन हेल्थ चेकअप
कोरोना महामारी के बीच अन्य मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा. इस बीमारी की वजह से लोग अपना रूटीन हेल्थ चेकअप भी नहीं करवा पा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए वसंतकुंज के पार्षद मनोज महलावत ने किशनगढ़ में मोबाइल हेल्थ चेकअप वैन लगवाया.
बता दें कि कोरोना की वजह से लोग अपना रूटीन हेल्थ चेकअप कराने के लिए अस्पतालों या लैब में नहीं जा रहे हैं. इसलिए पार्षद मनोज महलावत द्वारा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में हेल्थ चेकअप वैन लगाए जा रहे है, जहां डॉक्टरों की टीम आकर लोगों का चेकअप कर रही है.
निगम पार्षद के द्वारा इसी तरीके का हेल्थ कैंप उनके वार्ड में जगह-जगह पर लगवाया जा रहा है. वहीं पार्षद के इस प्रयास से लोगों में खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है. लोग अपना चेकअप करा डॉक्टरों की सलाह पर दवाई और खानपान पर भी ध्यान दे रहे हैं.