नई दिल्ली: पूरे भारत समेत राजधानी में वैक्सीनेशन ड्राइव जोर-शोर से चल रही है, लेकिन इस बीच कई लोग वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. इसको लेकर वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज मेहलावत अपने वार्ड में बने वैक्सीनेशन सेंटर मसूदपुर गांव के नगर निगम स्कूल में पहुंचे, जहां उन्होंने वैक्सीन लगवाने आए 45 से ऊपर उम्र के लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और फल देकर प्रोत्साहित किया. ताकि ये सभी आस-पड़ोस के लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें.
वैक्सीनेशन जागरूकता में जुटे पार्षद मनोज इसे भी पढ़ें- दिल्ली में शुक्रवार को 150 केंद्रों पर बंद रहेगा 18+ का वैक्सीनेशन
लोगों में है जागरूकता की कमी
देश में वैक्सीनेशन का महाभियान चल रहा है, लेकिन कई जगह वैक्सीन सेंटर बिल्कुल खाली रह रहे हैं. इक्का-दुक्का लोग ही सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. ज्यादातर रूलर इलाके में इस तरह के नजारे देखे जा रहे हैं. सेंटर पर लोगों का न पहुंचना या कम संख्या में पहुंचना. इसका एकमात्र कारण लोगों का जागरूक नहीं होना. इसके अलाव कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया एवं अन्य तरीकों से लोगों के बीच वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. इस भ्रम को दूर करने के लिए पार्षद सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही अपने वार्ड को पूरी तरह से वैक्सीनेट करने के प्रयास में जुटे हुए हैं.