दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कैलाश सांकला ने सेवा कार्य के पूरे किए 301 दिन, जारी की ई-बुक - दिल्ली पंजाबी बाग ई बुक जारी

पंजाबी बाग के स्थानीय पार्षद कैलाश सांकला की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों को 301 दिन पूरे हो गए. विशेष कार्यक्रम आयोजित कर 301 दिन के सेवा कार्य पर ई-बुक जारी की. दिल्ली भाजपा के संगठन मंत्री सिद्धार्थन और सह प्रभारी अलका गुर्जर ने ई-बुक का विमोचन किया.

Councilor Kailash Sankla completes 301 days of service work in Delhi
ई-बुक का विमोचन

By

Published : Jan 25, 2021, 6:01 PM IST

नई दिल्ली:पंजाबी बाग के स्थानीय पार्षद कैलाश सांकला दुर्बल दिव्यांग संगठन के साथ मिलकर कोरोना काल में पिछले 301 दिन से लगातार गरीब और जरूरतमंदों की हर संभव सहायता कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज 301 दिन पूरा करने के उपलक्ष में कैलाश सांकला के द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें दिल्ली भाजपा के भी कई वरिष्ठ नेता सम्मिलित हुए.

ई-बुक का विमोचन

इस कार्यक्रम के दौरान पिछले 301 दिन में कैलाश सांकला और दुर्बल दिव्यांग संगठन द्वारा किए गए कार्यों से संबंधित ई-बुक का विमोचन भी किया गया. इस बुक का विमोचन दिल्ली भाजपा के संगठन मंत्री सिद्धार्थन और दिल्ली भाजपा प्रभारी अलका गुज्जर ने किया.


गरीब और जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाया


इस अवसर पर पंजाबी बाग के स्थानीय पार्षद कैलाश सांकला ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने ना सिर्फ गरीब और जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाया बल्कि सूखा राशन भी बड़ी मात्रा में वितरित कराया.

ये भी पढ़ें:-निगम के हक का फंड जारी करे दिल्ली सरकार, AAP-BJP बंद करे राजनीति- मुकेश गोयल

साथ ही साथ दिव्यांग लोगों की सहायता के लिए उन्होंने आगे बढ़-चढ़कर अपने संगठन दुर्बल दिव्यांग सोसाइटी के साथ मिलकर हर संभव सहायता की है. यह सेवा कार्य लगातार जारी रहेंगे, जब तक कोरोना पूरे तरीके से खत्म नहीं हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details