दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

20 साल का इंतजार हुआ खत्म, मसूदपुर के दो नव निर्मित गलियों का उद्घाटन - मसूदपुर गांव के लोगों की मांग पूरी

आखिरकार 20 साल बाद मसूदपुर गांव के लोगों की मांग पूरी हो गई. जी हां यहां रहने वाले लोग पिछले 20 साल से दो गलियों में सड़क की मांग कर रहे थे जिसे यहां के स्थानीय पार्षद ने पूरी करते हुए उसका उद्घाटन किया.

Gali Ka Nav Nirman
Gali Ka Nav Nirman

By

Published : Dec 11, 2021, 1:27 PM IST

नई दिल्ली:पिछले 20 सालों से खश्ता हाल में पड़ी मसूदपुर गांव की गलियों को स्थानीय निगम पार्षद ने नव निर्माण कराकर गांव वालों के सुपुर्द कर दिया है. शुक्रवार को पार्षद मनोज महलावत ने मसूदपुर गांव की चौपाल वाली गली और सोनिया गैस एजेंसी वाली गली का निर्माण कराकर गांव के लोगों से उद्घाटन कराया. इस उद्घाटन में गांव के बड़े बुजुर्ग निवासी मौजूद रहे.

पिछले कई सालों से मसूदपुर की गलियां खश्ता हाल में पड़ी थीं. आए दिन इन गलियों में हादसा होता रहता था. लोगों को गढ्ढे और पानी को पार कर आना जाना पड़ता था. गांव वाले इस समस्या को लेकर निगम पार्षद के गए. निगम पार्षद ने इसके ऊपर कार्रवाई करते हुए जो गलियां टूटी पड़ी थीं उनका नव निर्माण कराया. इन दो गलियों के अलावा लगातार निगम पार्षद पूरे इलाके में जितनी भी गलियां खराब हैं उनको भी ठीक करा रहे हैं.

दो नव निर्मित गलियों का उद्घाटन

ये भी पढ़ें: DDA पार्क में बना जिम धीरे-धीरे हो रहा है खराब !

इन दोनों गलियों का नव निर्माण हो जाने से गांववासी काफी खुश हैं. उनका कहना है कि जब से निगम पार्षद मनोज मेहलावत आए हैं लगातार विकास कार्य करा रहे हैं. जिससे गांव वाले काफी खुश हैं. साथ ही निगम पार्षद ने भी आश्वासन दिया कि गांव में जितनी भी समस्या है जो उनके डिपार्टमेंट के अधीन आती हैं. उनको सही करेंगे और गांव वालों को और कोई असुविधा नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सीजन की सबसे ठंडी रात, तापमान 8.3 डिग्री

मसूदपुर गांव काफी पुराना गांव है और यहां के ज्यादातर लोगों का डेयरी का काम है. जिसके लिए लोगों के पास गाय भैंस काफी संख्या में है. लेकिन यहां के लोगों को अपनी गलियों के टूटे होने के कारण काफी परेशानी होती थी. कई बार आदमी के साथ-साथ जानवर भी गीर जाते थे और चोटे लग जाती थी. गांव के लोग इस परेशानी को लगभग बीस सालों से झेल रहे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details