नई दिल्ली: रविवार को बवाना के पार्षद पवन सेहरावत फिर से आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. AAP के वरिष्ठ नेता एवं राजेंद्र नगर के विधायक दुर्गेश पाठक ने टोपी और पटका पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया. इस दौरान एमसीडी सह प्रभारी दीपक सिंगला भी मौजूद रहे.
बता दें, सेहरावत ने दिसंबर 2022 में हुए दिल्ली नगर निगम चुनाव में AAP के टिकट पर पार्षद का चुनाव जीता था, लेकिन वह मेयर चुनाव से ठीक पहले BJP में शामिल हो गए थे. तब AAP के लिए यह बड़ा झटका माना गया था.
केजरीवाल की नीतियों से नेता हो रहे प्रभावितःप्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP नेतादुर्गेश पाठक ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क और वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में आज मेरे अजीज मित्र पवन सेहरावत 'आप' परिवार में लौट रहे हैं. पवन भाई बवाना सीट से इस बार दूसरी बार भारी बहुमत के साथ चुनाव जीते हैं.