दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वसंतकुंज पार्षद मनोज महलावत ने ऑटो वालों को मास्क और सैनिटाइजर बांटा - वसंत कुंज के पार्षद मनोज महलावत की खबर

पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों के अलावा राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है. जिसको देखकर दोबारा से समाजसेवी और राजनीतिक पार्टियों के नुमाइंदे फिर से सड़कों पर उतर रहे हैं और सेवा कर रहे हैं. गुरुवार को वसंत कुंज के पार्षद मनोज महलावत ने ऑटो वालों को मास्क और सैनिटाइजर बांटा.

councilor-distributed-masks-and-sanitizers-to-auto-owners-in-delhi
सेनिटाइजर बांटे

By

Published : Mar 19, 2021, 10:23 AM IST

नई दिल्ली:देश के कई हिस्सों और राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए वसंतकुंज पार्षद मनोज महलावत ने ऑटो वालों को मास्क और सेनिटाइजर बांटे, साथ ही जागरूक भी किया.

ऑटो वालों को मास्क और सेनिटाइजर बांटा

कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ी है. कोरोना की इस रफ्तार को रोकने का तरीका यही है कि 2 गज की दूरी और मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना जरूरी है. जिससे कि आप कोरोना को मात दे पाएंगे और साथ ही साथ सरकार की बताई हुई गाइडलाइन का पालन भी करना जरूरी है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: एक दिन में 600 से ज्यादा नए कोरोना मामले, 1 की मौत

हम आपको वसंत कुंज इलाके की तस्वीरें दिखा रहे हैं. यहां पर वसंत कुंज के निगम पार्षद मनोज महलावत खुद घायल होते हुए भी समाज का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते फिर से सड़क पर उतरे हैं. पार्षद ऑटो चालकों को मास्क और सेनिटाइजर बांटते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :केंद्र से केजरीवाल की अपील: 18 साल से ऊपर वालों के लिए ओपन हो वैक्सीनेशन

मास्क भी वो अच्छी क्वालिटी का बांट रहे हैं. सेनिटाइजर की बड़ी बोतल ऑटो वालों को दे रहे हैं, क्योंकि ऑटो चालक रोजाना कई यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर छोड़ते हैं. उनके हाथों से पैसे की लेन देन भी होती है. इसी वजह से उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए निगम पार्षद ने ऑटो चालकों को मास्क और सेनिटाइजर बांटे. साथ ही कोरोना के प्रति सावधानी रखने के लिए जागरूक किया.
ये भी पढ़ें :बीजेपी जीएनसीटीडी बिल के जरिए दिल्ली का गला घोटने का कर रही प्रयास : संजय सिंह

देश में जब से वैक्सीन लगना शुरू हुआ है, उसके बाद से लोगों मे कोरोना के प्रति लापरवाही देखी जा रही है. लेकिन हम सभी को समझना चाहिए कि अभी सभी लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details