नई दिल्ली:आप नेता और विधायक सौरभ भारद्वाज द्वारा नॉर्थ एमसीडी में शासित भाजपा की सरकार के ऊपर काफी गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसी के ऊपर नॉर्थ एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य और भाजपा के पार्षद विपिन मल्होत्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि आप नेता सौरभ भारद्वाज द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से झूठे और बनावटी हैं.
सौरभ भारद्वाज ने लगाए झूठे आरोप, निगम को पंगु बनाने में लगी दिल्ली सरकार - दिल्ली आप नेता सौरभ भारद्वाज आरोप
नॉर्थ एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य और मोती नगर से स्थानीय पार्षद विपिन मल्होत्रा ने आप नेता सौरभ भारद्वाज द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि आप नेताओं ने जो भी आरोप भाजपा शासित निगम पर लगाए जा रहे हैं, वह झूठे और बेबुनियाद हैं.
![सौरभ भारद्वाज ने लगाए झूठे आरोप, निगम को पंगु बनाने में लगी दिल्ली सरकार Councilor denied the allegations being made by the AAP leader in Delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10447776-909-10447776-1612089620051.jpg)
सौरभ भारद्वाज ने जो भी आरोप लगाए हैं.उसका एक भी सबूत अभी तक सामने नहीं आया है.आज दिल्ली सरकार नॉर्थ एमसीडी को आर्थिक रूप से पंगु बना कर परेशान करने में व्यस्त है.जबकि दिल्ली सरकार के विधायक जमीनी स्तर से पूरी तरह से गायब हो चुके हैं.भाजपा शासित नगर निगम लगातार अपने रिवेन्यू को बढ़ाने में लगी हुई है और इसके लिए हर संभव प्रयास भी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-सरकार बातचीत के लिए तैयार तो उसमें शामिल होगी किसान यूनियन: राकेश टिकैत
आज तक किसी भी आरोप को लेकर आप कोई भी सबूत नहीं रख पाई है.जहां तक पार्षदों के फंड की बात है तो यह फंड क्षेत्र के विकास के लिए है ना कि पार्षद अपने निजी हित के लिए फंड को बढ़ा रहे हैं.