दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

1 महीने से जन सेवा में लगे अवतार सिंह, हिंदू राव अस्पताल में बांट रहे खाना - दिल्ली बीजेपी भोजन सेवा

सिविल लाइन के स्थानीय पार्षद अवतार सिंह पिछले 1 महीने से लगातार हिंदूराव अस्पताल में जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का खाना मुहैया करा रहे हैं. आज दिल्ली भाजपा के संगठन मंत्री सिद्धार्थन भी इस अवसर पर हिंदू राव अस्पताल आए थे, जहां उन्होंने अवतार सिंह के साथ मिलकर भोजन वितरित की.

councilor avtar singh distributed food
दिल्ली बीजेपी भोजन सेवा

By

Published : May 17, 2021, 5:16 PM IST

नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी सिविल लाइन वार्ड नंबर 83 के पार्षद अवतार सिंह पिछले 1 महीने से लगातार जनता की सेवा में तत्परता के साथ लगे हुए हैं. हर रोज अवतार सिंह अपनी पूरी टीम के साथ वार्ड में ढाई सौ से ज्यादा लोगों को खाना मुहैया करा रहे हैं.

जन सेवा में लगे हैं अवतार सिंह

यह भी पढ़ेंः-एम्स अस्पताल के बाहर बीजेपी पूर्व पार्षद और जिलाध्यक्ष ने बांटा खाना

अवतार सिंह हर रोज सुबह शाम खुद हिंदू राव अस्पताल में जरूरतमंद लोगों को भोजन की सेवा दे रहे हैं. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवार वालों तक खाना, ऑक्सीजन और दवाइयों की सुविधा भी पहुंचा रहे हैं. इसी बीच आज हिंदू राव अस्पताल में दिल्ली भाजपा के संगठन मंत्री सिद्धार्थन भी भोजन सेवा के इस कार्यक्रम में मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः-राशन के मुद्दे पर हमलावर हुई बीजेपी, केजरीवाल पर लगाया लापरवाही का आरोप

जहां उन्होंने भी अवतार सिंह के साथ मिलकर हिंदू राव में कोरोना का इलाज कराने आए मरीजों के परिजनों को भोजन की सेवा दी. इस बीच दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राजधानी दिल्ली में जगह-जगह वैक्सीन को लेकर लगाए गए पोस्टर्स की निंदा भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details