दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पार्षद और स्टैंडिंग कमेटी की चेयरपर्सन ने आरकेपुरम की झुग्गियों का जायजा लिया - delhi rk puram slum latest news

मुनिरका वार्ड के निगम पार्षद भगत सिंह टोकस और स्टैंडिंग कमेटी की डिप्टी चेयर पर्सन तुलसी जोशी अधिकारियों के साथ कैम्पों में पहुंची. यहां उन्होंने आरकेपुरम में बने कैम्पों का जायजा लिया. लोगों की समस्याएं जानी और जल्द ही इन समस्याओं से उनको निजात दिलाने की बात कही.

Councilor and Chairperson of Standing Committee reviewed RK Puram's slums in Delhi
पार्षद और स्टैंडिंग कमेटी की चेयरपर्सन समस्याओं से रूबरू हुए

By

Published : Jan 13, 2021, 5:02 PM IST

नई दिल्ली:ये तस्वीर है दिल्ली के आरकेपुरम के गुरु रविदास कैंप और पर्वतीया कैंप की. इन दोनों कैंपों का जायजा लेने के लिए स्थानीय निगम पार्षद और स्टैंडिंग कमेटी की चेयरपर्सन तुलसी जोशी स्लम बोर्ड के अधिकारियों के साथ पहुंची. यहां लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं से रूबरू कराया.

पार्षद और स्टैंडिंग कमेटी की चेयरपर्सन समस्याओं से रूबरू हुए

सबसे बड़ी समस्या यह थी कि यहां पर बने सार्वजनिक शौचालय में न तो बिजली है न पानी का कनेक्शन और शौचालय के दरवाजे भी टूटे हुए हैं. इसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है. वहीं इस दौरे से इलाके के लोग भी खुश हैं क्योंकि उनको समस्या से जल्द निजात मिलेगी. स्टैंडिंग कमेटी चेयर पर्सन ने अधिकारियों को तुरंत निर्देश दिए कि शौचालय की और यहां की जो भी समस्या हो उसे तुरंत दूर किया जाए.

खुले में शौच जाना पड़ता है

कई महीनों से इन दोनों झुग्गियों में सार्वजनिक शौचालय की समस्या बनी हुई है. शौचालय में दरवाजे टूटे हुए हैं. बिजली और पानी नहीं है. इन दोनों झुग्गियों में सैकड़ों परिवार रहते हैं. यहां शौचालय की समस्या होने के कारण लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. सबसे ज्यादा महिलाओं को समस्या होती थी. लेकिन आज के इस दौरे से लगता है कि इनकी समस्या अब दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:- कर्मचारियों की हड़ताल के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार: जय प्रकाश

भगत सिंह टोकस मुनिरका वार्ड से पार्षद हैं. तुलसी जोशी आरकेपुरम वार्ड से पार्षद और साउथ एमसीडी में डिप्टी चेयरपर्सन हैं. इन दोनों को यहां के लोगों ने अपनी समस्या से अवगत कराया, जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने दौरा किया और आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या को दूर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details