दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आगजनी से प्रभावित झुग्गीवालों के लिए आगे आए पार्षद, सरकार पर अनदेखी का आरोप

नेब सराय में दिवाली के दिन जली झुग्गियों में रहने वाले परिवारों के लिए निगम पार्षद आगे आए हैं. उन्होंने राहत सामग्री वितरित की. वहीं दिल्ली सरकार पर अनदेखी करने का आरोप लगा.

पार्षद संजय ठाकुर

By

Published : Oct 29, 2019, 12:13 AM IST

नई दिल्ली:दीपावली के दौरान रविवार को नेब सराय में आग लग गई थी. उसमें 10 से 12 झुगियां जल गई थी, जिसकी वजह से 10 से 12 परिवारों के करीब 50 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए. स्थानीय निगम पार्षद उनके लिए राहत सामग्री की व्यवस्था करते नजर आए.

पार्षद संजय ठाकुर प्रभावितों के लिए राहत सामग्री की व्यवस्था कर रहे हैं

बता दें कि इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाया था. टीम ने प्रभावित लोगों की समस्याओं को संबंधित लोगों तक पहुंचाया था, जिसके बाद अब इन्हें राहत मिलती नजर आ रही है.

निगम पार्षद कर रहे मदद

स्थानीय निगम पार्षद संजय ठाकुर राहत सामग्री की व्यवस्था कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब उनको इस घटना के बारे में पता चला तो वो तुरंत यहां पहुंचे और तब से सारी व्यवस्था देख रहे हैं. वे लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था कर रहे हैं.

'दिल्ली सरकार करती है दिखावा'

पार्षद संजय ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज सरकार राजनीति करती नजर आ रही है. अभी तक दिल्ली सरकार का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है. साथ ही उन्होंने स्थानीय विधायक को भी कोसा और कहा कि ये लोग झुग्गी के लोगों के लिए काम करने का सिर्फ दिखावा करते हैं.

'विधायक ने नहीं ली सुध'

वहीं पीड़ितों का आरोप है कि अभी तक दिल्ली सरकार का कोई भी अधिकारी यहां नहीं पहुंचा है. साथ ही लोगों का ये भी कहना है कि स्थानीय विधायक भी अभी तक हमारी सुध लेने नहीं पहुंचे हैं. फिलहाल पीड़ितों के लिए घटनास्थल पर लाइट, टेंट, पानी, खाना आदि की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details