दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021: निगम की तैयारियां शुरू, जनता को अभियान से जोड़ने का प्रयास - दिल्ली नॉर्थएमसीडी स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान

स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2021 को लेकर नॉर्थ एमसीडी ने अपनी तैयारी कर ली है. हर जोन में अलग-अलग योजनाओं को शुरू करके जनता को इससे जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र को स्वच्छ रखा जा सके और स्वच्छता सर्वेक्षण में निगम की रैंकिंग को भी सुधारा जा सके.

Corporation preparations for cleanliness survey 2021 started in Delhi
स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान

By

Published : Mar 2, 2021, 7:20 AM IST

नई दिल्ली:स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर निगम ने अलग-अलग जोन में कार्यक्रम है. इन कार्यक्रमों की सहायता और अभियान से जनता को जोड़ने का प्रयास होगा. नॉर्थ एमसीडी के मेयर जय प्रकाश ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि नॉर्थ एमसीडी के करोल बाग क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण -2021 के मद्देनजर नागरिकों की सहभागिता के लिए विशेष कार्यक्रम 14 दिन की चुनौती के अंतर्गत छह गतिविधियां शुरू की हैं.

स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनजर नॉर्थ एमसीडी कार्यक्रम आयोजित कर रहा

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के मद्देनजर नॉर्थ एमसीडी अपने जोन में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, ताकि ना सिर्फ जनता को इनसे जोड़ा जा सके बल्कि दिल्ली को स्वच्छ भी बनाया जा सके. करोल बाग जोन में शुरू की गई इस पूरी योजना के तहत नॉर्थ एमसीडी ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे स्वच्छता के संबंध में छह गतिविधियों को ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर तस्वीरें # 14dayschallenge, #Swacchdelhi पर अपलोड करें और क्रमशः @North DMC या @kbzdc, @ kzzdc1 और @KBZ Dc को टैग करें.


यह 6 गतिविधियां शुरू की गईं

इन छह गतिविधियों में शामिल है घर के कचरे को गीले, सूखे और खतरनाक कचरे में अलग-अलग करना, गीले को घर पर ही खाद में परिवर्तित करना, प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग से बचना. कचरे को कम करना, सार्वजनिक स्थानों पर लगे स्वच्छ सर्वेक्षण -2021 के logo के साथ सेल्फी लेना और एक पौधा को संरक्षित करना.

टिप्पणियों के अनुसार अतिरिक्त अंक मिलेंगे

प्रत्येक कार्य को पूरा कर नागरिक 14 दिनों तक अपनी फोटो फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पेज पर अपलोड कर सकते हैं. हर क्रिया के लिए 10 अंक दिए जाएंगे और फोटो को पसंद और उस पर टिप्पणियों के अनुसार अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ेंःपहली बार भुगतान के साथ वैक्सीनेशन, देखिए क्या है प्रक्रिया और कैसा रहा अनुभव


अन्य पुरस्कारों के अतिरिक्त विजेता को एक सैमसंग फोन भी दिया जाएगा.प्रत्येक नागरिक को आकर्षक पुरस्कार जीतने के लिए 14 दिनों की स्वच्छता चुनौती में भाग लेना होगा. महापौर ने कहा कि कोई भी नागरिक इस स्वच्छता चुनौती को स्वीकार इस 14 दिन की चुनौती में हिस्सा लेकर आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, टाटा नेक्सन ईवी कार मॉडल पर सब्सिडी निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details