नई दिल्ली:नगर निगम की 5 सीटों के लिए आज उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया. कोरोना काल में दिल्ली का यह पहला चुनाव था. उपचुनाव के दौरान कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए 4:30 से 5:30 तक का समय निर्धारित किया गया था. लेकिन दिल्ली के पांचों वार्ड में कोई भी कोरोना संक्रमित मतदाता मतदान करने के लिए नहीं पहुंचा.
बढ़ाया गया था वोटिंग का समय
दिल्ली उपचुनाव में वोटिंग का समय भी बढ़ाया गया था, वोटिंग का समय सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक था. आखिरी के 1 घंटे की वोटिंग को कोरोना के मरीजों के लिये रखा गया था. यानी सुबह 7:30 से शाम 4:30 बजे तक नॉर्मल वोटिंग हुई. उसके बाद, शाम 4:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक कोरोना से पीड़ित लोगों के लिए वोट देने का समय रखा गया था.
मरीजों ने नहीं दिया वोट