नई दिल्ली:मटिया महल के स्थानीय पार्षद आले मो. इकबाल ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत पहल करते हुए ऑस्ट्रिया दूतावास के एंबेसडर के साथ मिलकर योजना की शुरुआत की. पार्षद की ये पहल मिसाल बन गई है. मटिया महल वार्ड में दीवारों को वॉल पेंटिंग के जरिए नया रंग दिया गया है. इसमें ऑस्ट्रिया और भारतीय की साझा संस्कृति दिखाई दे रही है.
मटिया महल की दीवारों पर झलक रही संस्कृति आले मोहम्मद इकबाल की नई पहल
नॉर्थ एमसीडी मटिया महल के स्थानीय पार्षद आले मोहम्मद इकबाल ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक नई पहल की शुरुआत की है. जिसके तहत मटिया महल वार्ड की दीवारों को नया रंग रूप दिया जा रहा है. जिससे न सिर्फ मटिया महल का वार्ड खूबसूरत दिखे बल्कि स्वच्छता को भी बनाया रखा जा सके. इस अभियान के तहत मटिया महल के स्थानीय पार्षद और ऑस्ट्रिया एंबेसी के एंबेसडर एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
मटिया महल की दीवारों पर बनाई जाएगी खूबसूरत वॉल पेंटिंग
मटिया महल के स्थानीय पार्षद आले मोहम्मद इकबाल ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पर साफ तौर पर कहा कि इस पूरी मुहिम का मकसद मटिया महल वार्ड को ना सिर्फ खूबसूरत बनाना है बल्कि लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति प्रेरित भी करना है. पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में दीवारों पर जहां लोग पहले पान खाकर थूक देते थे. जिससे कि दीवारें भी खराब होती थी और क्षेत्र में गंदगी भी फैलती थी. लेकिन अब दीवारों को खूबसूरत वॉल पेंटिंग के जरिए सजाया जा रहा है ताकि लोगों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत ना सिर्फ जागरूकता लाई जा सके बल्कि इस पूरे अभियान को आगे बढ़ाया जाए.
ऑस्ट्रिया और भारत की संस्कृति का परिचय देती वॉल पेंटिंग
ऑस्ट्रिया दूतावास के एम्बेसडर ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि दीवारों पर खूबसूरत वॉल पेंटिंग्स के माध्यम से ऑस्ट्रिया और भारत की संस्कृति को दर्शाया जा रहा है जहां एक तरफ वॉल पेंटिंग में भारत के मशहूर शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान की तस्वीर बनाई गई है. वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रिया के मशहूर गायक मोजरक की तस्वीर भी हैं. जबकि इस वॉल पेंटिंग में लोटस टेंपल, ऑस्ट्रिया की संसद और ताजमहल की तस्वीर भी शामिल हैं. जो दोनों देशों की प्राचीन संस्कृति को दर्शाती है.
मेयर जयप्रकाश ने स्थानीय पार्षद की मुहिम को बताया उत्साहवर्धक
नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने मटिया महल के स्थानीय पार्षद आले मोहम्मद इकबाल द्वारा ऑस्ट्रिया दूतावास एंबेसडर के साथ मिलकर की जा रही इस नई पहल का ना सिर्फ स्वागत किया बल्कि कहा कि इस पूरी मुहिम का श्रेय मटिया महल के स्थानीय पार्षद को जाता है. बेहद खूबसूरत ढंग से वॉल पेंटिंग्स के जरिए दीवारों को सजाया जा रहा है जो कि काबिले तारीफ है.
वॉल पेंटिंग्स की इस पूरी मुहिम को बढ़ाया जाएगा आगे
मटिया महल के स्थानीय पार्षद आले मोहम्मद इकबाल और नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि इस पूरी मुहिम को आगे एक्सटेंड किया जा रहा है और पुरानी दिल्ली के क्षेत्र में जगह-जगह इस तरह की खूबसूरत पेंटिंग्स को बनाया जाएगा. जिससे कि ना सिर्फ पुरानी दिल्ली के क्षेत्र को सजाया जा सके बल्कि लोगों को भारत और ऑस्ट्रिया की प्राचीन संस्कृति के बारे में बताने के साथ-साथ स्वच्छ भारत अभियान को लेकर जागरूक भी किया जा सके. मेयर जयप्रकाश ने आगे कहा कि निगम अपने पूरे क्षेत्र में अलग-अलग स्थान चिन्हित कर रही है. जहां इस तरह से वॉल पेंटिंग्स को बनाकर पूरे नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र को सजाया जा सके.
दिल्ली सरकार भी होगी मुहिम में शामिल
मटिया महल के स्थानीय पार्षद आले मोहम्मद इकबाल ने आगे बातचीत के दौरान बताया कि दिल्ली सरकार भी इस पूरी मुहिम में शामिल होगी. खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आने वाले दिनों में ऑस्ट्रिया दूतावास के एम्बेसडर के साथ मुलाकात करेंगे ताकि इस पूरी मुहिम को आगे ले जाए जा सके और पूरी दिल्ली को इसी तर्ज पर सजाया जा सके.
- पहली बार नॉर्थ एमसीडी के पार्षद के साथ किसी विदेशी एंबेसी के अम्बेसडर ने स्वच्छ भारत अभियान को लेकर किया है काम
- पुरानी दिल्ली के क्षेत्र को खूबसूरत वॉल पेंटिंग से सजाने की योजना
- नॉर्थ एमसीडी द्वारा स्थान किए जा रहे हैं चिन्हित
- आने वाले समय में इस पूरी योजना को बढ़ाकर पूरे नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में किया जाएगा लागू
- ऑस्ट्रिया और भारत की प्राचीन संस्कृति के प्रतीक दीवारों पर बनाई जा रही वॉल पेंटिंग्स
- दिल्ली सरकार भी इस पूरी मुहिम में लेगी भाग
- मिंटो ब्रिज से शुरू हो रहे मटिया महल वार्ड से करी गई योजना की शुरुआत
- योजना की सहायता से इंडियन आर्टिस्ट को भी किया जाएगा प्रमोट
- नॉर्थ एमसीडी और ऑस्ट्रिया एंबेसी एक साथ मिलकर कर सकती हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
मटिया महल के स्थानीय पार्षद आले मोहम्मद इकबाल ने ऑस्ट्रिया दूतावास के एम्बेसडर के साथ मिलकर स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक नई मुहिम की शुरुआत की है. जो एक मिसाल भी बनता जा रहा है. दरअसल आले मोहम्मद इकबाल अपने वार्ड में आने वाली सभी दीवारों को नई रूपरेखा और रंग रूप देने जा रहे हैं. जिसकी शुरुआत उन्होंने मिंटो ब्रिज से की जहां से मटिया महल वार्ड की शुरुआत होती है. इस पूरी योजना के तहत दीवारों को ना सिर्फ खूबसूरत पेंटिंग्स के जरिए सजाया जाएगा बल्कि स्वच्छ भारत मुहिम के तहत लोगों को जागरूक भी किया जाएगा. यह मुहिम ऑस्ट्रिया और भारतीय संस्कृति की एकजुटता का प्रतीक भी होगी.