दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना के 521 नए पॉजिटिव मामले, एक मरीज की मौत - दिल्ली में कोरोना केसेज

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है. इस साल पहली बार 24 घंटे में 500 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस वक्त राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 1710 हो गई है. हालांकि, इन सबके बीच राहत भरी खबर है कि सोमवार के मुकाबले संक्रमण दर में कमी आई है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Apr 4, 2023, 9:21 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 9:41 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 521 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई. हालांकि, सरकार की रिपोर्ट के अनुसार मौत का प्राथमिक कारण कोरोना का संक्रमण नहीं है. इन सबके बीच सुखद बात रही कि संक्रमण दर सोमवार के मुकाबले घटकर 15.64 प्रतिशत पर आ गई है. जबकि, एक दिन पहले ये 18.53 प्रतिशत थी.

24 घंटे में 3,331 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. जबकि, 216 मरीज ठीक हुए. अब सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 1710 हो गई है. इनमें से 1,093 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित कुल 96 मरीज और 10 कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 43 मरीज आईसीयू, 27 आक्सीजन सपोर्ट पर और छह मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

यह भी पढ़ेंः Coronavirus Update :एक और कोरोना लहर का इशारा करते आंकड़े!

इन हॉस्पिटलों में एडमिट हैं मरीजः 106 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 986 बेड में से अब सात हजार 883 बेड खाली हैं. इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 11 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में दो, इंदिरा गांधी में एक, लेडी हार्डिंग में छह, जीटीबी में चार, सफदरजंग में तीन, एम्स में पांच, होली फैमिली में चार, फोर्टिस वसंतकुंज में तीन, सर गंगाराम में आठ, वेंकटेश्वरा में एक और महाराजा अग्रसेन अस्पताल में सात मरीज भर्ती हैं.

इनके अलावा जयपुर गोल्डन में एक, फोर्टिस शालीमार बाग में छह, मैक्स साकेत में दो, माता चानन देवी में एक, इंडियन स्पाइनल इंजुरी सेंटर में दो और अन्य छोटे अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर तीन मरीज तक भर्ती हैं.

यह भी पढ़ेंः FMG Exam: विदेश से MBBS करने वाले 22% डॉक्टर ही भारत में पास कर पाते हैं एफएमजी परीक्षा

Last Updated : Apr 4, 2023, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details