नई दिल्ली:देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,906 नए मामले सामने आने के बाद कुल आंकड़ा 5,28,859 तक पहुंच गया है. इनमें से 2,03,051 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि 3,09,713 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभाविस राज्य
- महाराष्ट्र- कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,59,133 हो गई है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 3,870 नए मामले सामने आए और 101 लोगों की मौत हुई. राज्य में कोरोना से अब तक 7,273 लोगों की जान जा चुकी है.
- दिल्ली- दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 80 हजार के पार हो गया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2948 मामले रिकार्ड हुए जिसके बाद यहां सक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,188 हो गई. वहीं राजधानी में कोरोना के 28329 एक्टिव केस हैं. और 49301 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके है. वही 2558 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
- तमिलनाडु- तमिलनाडु में कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है. यहां पर 78335 तक कोरोना मामले का ये आंकड़ा सामने आया. और राज्य में 33216 एक्टिव कोरोना मामले है.
- गुजरात-गुजरात में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. यहां पर कोरोना का आंकड़ा 30709 तक पहुंच गया है. वही 6511 एक्टिव केस हैं. और 22409 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए.