नई दिल्लीः देश इन दिनों कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है. वहीं एहतियातन सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद पड़े हैं. यहां तक कि बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थी.
वहीं जिन छात्रों की बोर्ड की परीक्षा रह गई है, वह काफी चिंतित हो रहे हैं. छात्रों का कहना है कि परीक्षा के समय जिस फ्लो से पढ़ाई हो पाती है वह अब नहीं हो पा रही है. साथ ही उनका कहना है कि सीबीएसई उन्हें परीक्षा से पहले कम से कम 10 से 15 दिन का समय दे, जिससे वह परीक्षा की तैयारी सही ढंग से कर सके.
'ध्यान केंद्रित करने में हो रही है मुश्किल'
बता दें कि ईटीवी भारत ने उन छात्रों से बात की, जो इस लॉकडाउन के दौरान भी अपनी परीक्षा को लेकर चिंतित हैं. ऐसे ही छात्र विजय नायक से हमने बात की, जो 12वीं क्लास के कॉमर्स के छात्र हैं.
उनका बिजनेस स्टडीज और आईटी का पेपर अभी तक नहीं हुआ है. उनका कहना है कि जब परीक्षाएं लगातार होती हैं, तो पढ़ाई का अपना फ्लो होता है और सभी विषयों की पढ़ाई अच्छे तरीके से हो जाती है. छात्र ने कहा कि अब जो स्थिति है, इसमें पढ़ाई का पूरा फ्लो टूट चुका है और पढ़ाई पर ध्यान भी केंद्रित नहीं हो पा रहा है.