दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: दिल्ली HC का आदेश, ईरान में फंसे छात्रों से संपर्क करे सरकार - कोरोना वायरस

याचिका में मांग की गई है कि विदेश मंत्रालय को दिशा निर्देश जारी किया जाए कि वो ईरान के विश्वविद्यालयों में फंसे हुए छात्रों को बचाने के लिए प्राथमिक चिकित्सा सुविधा और मास्क की व्यवस्था करें. याचिका में कहा गया है कि ईरान सरकार ने अपने विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है और परीक्षाएं स्थगित कर दी है.

Corona Virus Delhi High Court
ईरान में फंसे छात्रों के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का सरकार को आदेश

By

Published : Mar 12, 2020, 2:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वो ईरान में फंसे छात्रों से संपर्क करें. कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो इस संबंध में एक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें. कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि वो एक हलफनामा दायर करें कि कोरोना वायरस के फैलने के बाद ईरान में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने की कोई नीति बनी है.

केंद्र को जारी किया था नोटिसजस्टिस आईएस मेहता ने केंद्रीय गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पिछले 3 मार्च को कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. याचिका में मांग की गई है कि ईरान में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों का कोरोना वायरस से बचाव और उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित भारत वापस लाया जाना चाहिए.

ईरान में फंसे छात्रों को निकालने की मांग
याचिका में मांग की गई है कि विदेश मंत्रालय को दिशा निर्देश जारी किया जाए कि वो ईरान के विश्वविद्यालयों में फंसे हुए छात्रों को बचाने के लिए प्राथमिक चिकित्सा सुविधा और मास्क की व्यवस्था करें. याचिका में कहा गया है कि ईरान सरकार ने अपने विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है और परीक्षाएं स्थगित कर दी है.

भारत लौटने के लिए कोई फ्लाईट नहीं मिल रही है
याचिका में कहा गया है कि ईरान में फंसे छात्र इस बात को लेकर परेशान हैं कि उनके भारत लौटने के लिए कोई फ्लाईट नहीं है. इसके लिए ईरान स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने की कोशिश की गई है लेकिन कोई सहायता नहीं मिली. याचिका में कहा गया है कि भारत सरकार ने चीन, जापान और इटली से भारतीय छात्रों को बचाने के लिए स्पेशल फ्लाईट की व्यवस्था की तो फिर ईरान के लिए क्यो नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details