दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना: दिल्ली में 31 मार्च तक स्पा, जिम और नाइट क्लब बंद रखने के निर्देश - वायरस

दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए दिल्ली के सभी जिम, नाइटक्लब और स्पा बंद रखने के आदेश दिए हैं. आदेश 31 मार्च तक के लिए लागू रहेगी.

corona virus cm kejriwal instruct to gym night club spa close till 31 march
सीएम केजरीवाल

By

Published : Mar 16, 2020, 3:06 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एहतियातन कई फैसले लिए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में तमाम जिलाधिकारी, निगम कमिश्नर के साथ बैठक की और उसमें कोरोना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन को सख्ती से लागू करने की बात कही.

सीएम केजरीवाल का कोरोना पर फैसला

50 से ज्यादा लोगों को एकसाथ जमा नहीं होने की अपील

बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी तक कोरोना के कुल 7 मामले सामने आए हैं. एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. दो मरीज ठीक हो गए और चार अभी हॉस्पिटल में हैं.

दिल्ली सरकार ने संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए दिल्ली के सभी जिम, नाइटक्लब, स्पा बंद रखने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा 50 से ज्यादा लोगों को भीड़भाड़ वाले धार्मिक सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इजाजत नहीं होगी.

फिलहाल यह आदेश 31 मार्च तक के लिए लागू है. मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे पर भी कोरोना का सायामंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद में भी यह आदेश लागू होगा. वहां 50 से अधिक लोग एक साथ जमा न हो इसकी व्यवस्था करनी होगी.

नवरात्र आने वाले हैं ऐसे में श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की जरूरत है. लोगों से अपील है कि वे इसमें सहयोग दें. हालांकि उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का यह फैसला अभी शादी पर लागू नहीं होगा लेकिन लोगों से अपील की शादी कुछ समय के लिए टाल दें.

सार्वजनिक स्थानों पर हैंडवाश की सुविधा

दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर हाथ धोने के लिए वाश बेसिन लगाने का भी निर्देश नगर निगमों को दिए हैं. वहां पर पानी साबुन आदि की व्यवस्था होगी. तमाम सरकारी दफ्तरों में जहां पर प्रवेश करते हैं वहां पर सैनिटाइजर होंगे. ताकि हैंड सेनीटाइजर लगा कर लोग अंदर जाएं. यह सब इसलिए जरूरी है क्योंकि कोरोना को धोना है.

विदेशों की तुलना में दिल्ली में अभी कोरोना के व्यापक मामले सामने नहीं आए हैं. जो मामले सामने आए हैं अगर कोई बेहतर सुविधा चाहता है तो उसके लिए दिल्ली एयरपोर्ट के समय एरोसिटी में तीन पांच सितारा होटलों में इसकी सुविधा दी गई की गई है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोग वहां पर रकम अदा कर वहां बने विशेष रूम में रह सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details