दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

LNJP में वैक्सीनेशन: मिलिए उन कोरोना योद्धाओं से जिन्हें दी जा रही वैक्सीन

दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. ईटीवी भारत ने यहां उन हेल्थ केयर वर्कर्स से बातचीत की जिन्हें वैक्सीन लग रही है.

corona vaccination of frontline warriors in lnjp
LNJP में वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 16, 2021, 11:33 AM IST

Updated : Jan 16, 2021, 12:02 PM IST

नई दिल्ली: देश में आज से विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल में आज 100 लोगों को वैक्सीन दी जानी है. इसके लिए यहां सबसे पहले रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन का काउंटर बनाया गया है. यहां वैक्सीन के लिए रजिस्टर्ड हेल्थ केयर वर्कर्स का वेरिफिकेशन किया जाना है. उसके बाद उन्हें वैक्सीन वाले काउंटर पर ले जाया जाएगा.

LNJP में वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी



'वैक्सीनेशन काउंटर पर 9 की टीम'
यहां वैक्सीन देने के लिए 9 लोगों की टीम है. इस टीम की डॉक्टर सुनीता ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीनेशन के दौरान कोई दिक्कत न हो, उसके लिए पूरी व्यवस्था की जा चुकी है. जिन्हें सबसे पहले वैक्सीन दी जा रही है. उनमें से दो डॉक्टर्स से भी ईटीवी भारत ने बातचीत की. डॉ. अनुभव सहाय यहां कोरोना काल में ड्यूटी देते रहे हैं. आज वैक्सीन लेने को लेकर उन्होंने खुशी जताई.

ये भी पढ़ें-कोरोना पर करारा प्रहार, देश में तीन हजार से ज्यादा सेंटर, जानें तैयारियां




'अलग है आज का अहसास'
पवन कुमार चौधरी लोकनायक अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट हैं. उन्हें यहां ड्यूटी के दौरान कोरोना भी हुआ. लेकिन आज जब उन्हें वैक्सीन दी जा रही है तो इसका अहसास कुछ अलग ही है. इन जैसे 100 हेल्थ केयर वर्कर्स को यहां वैक्सीन दी जाएगी, जो संख्या आगामी दिनों में 300 हो जाएगी. आज उद्घाटन कार्यक्रम के दिन यहां वैक्सीनेशन के एक ही बूथ से काम किया जाना है, जिसकी कुल संख्या तीन है.

Last Updated : Jan 16, 2021, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details