नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 119 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान तीन मरीजों की मौत हो गई. एक मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं पाया गया है. जबकि दो मरीजों की मौत के कारण से संबंधित रिपोर्ट अस्पताल से आनी बाकी है.
बीते 24 घंटे में कोरोना के 293 मरीज ठीक हुए. जबकि संक्रमण दर 5.5 प्रतिशत रही. 2163 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 920 रह गई है. 696 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित 105 और 14 कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 46 मरीज आईसीयू, 41 आक्सीजन सपोर्ट पर और सात मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 78 मरीज दिल्ली के और 27 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 119 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 976 बेड में से अब सात हजार 857 बेड खाली हैं.