नई दिल्ली: राजधानी में बीते दिन कोविड के नए केसों की संख्या बढ़कर 150 के पार पहुंच गई, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 6.66 प्रतिशत हो गई.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 152 मरीज मिले,जबकि 74 मरीज ठीक हुए. साथ ही कुल 2282 लोगों ने कोरोना की जांच कराई.
कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 424 हो गई है. इनमें से 250 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. 22 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 16 मरीज आईसीयू, 11 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और एक मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर है. मामले बढ़ने के चलते अस्पतालों में भी अब दो-चार मरीज प्रतिदिन भर्ती होने लगे हैं.
ये भी पढ़ें:DMD Disease: सिर्फ लड़कों को अपनी चपेट में लेती है ये बीमारी, जानें वजह और लक्षण
इससे कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित कुल सात हजार 984 बेड में से 27 बेड भरे हैं, जबकि सात हजार 957 बेड खाली हैं. कोविड केयर सेंटर में आरक्षित कुल 75 बेड व कोविड हेल्थ सेंटर में आरक्षित कुल 118 बेड भी पूरी तरह खाली हैं. कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद अभी राजधानी में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है. बता दें कि करीब एक सप्ताह में ही राजधानी में कोरोना के मामले दोगुने हो गए हैं. इस बीमारी की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ था. कोविड नाम के दानव ने लोगों से अपनों को छीना. पूरी दुनिया में इस महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया था.
ये भी पढ़ें:Unborn Child Day : ईसाइयों के धर्मगुरु ने शुरुआत की थी इसकी, अजन्मे बच्चों को याद करने का मौका देता है ये दिवस