दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के 980 नए मामले, दो मरीजों की मौत

राजधानी में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. मंगलवार को एक बार फिर पॉजिटिविटी रेट करीब 26% रही, जो चिंताजनक है. बीते 24 घंटे में कोरोना केसेज भी अब हजार के करीब पहुंच गए हैं. हालांकि, सरकार की मानें तो हालात सामान्य हैं, बस लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 10:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इसी क्रम में मंगलवार को कोरोना के 980 नए मामले सामने आए जबकि दो मरीजों की मौत हो गई. सरकार की रिपोर्ट के अनुसार एक मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है. वहीं, दूसरे मरीज की मौत की वजह से संबंधित रिपोर्ट अभी अस्पताल से आनी बाकी है. संक्रमण दर 26.58 प्रतिशत से मामूली रूप से घटकर 25.98 प्रतिशत हो गई है.

बीते 24 घंटे में कोरोना के 440 मरीज ठीक हुए हैं. 3772 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. वहीं नए मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 2876 हो गई है. इनमें से 1736 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित कुल 160 मरीज और 10 कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 66 मरीज आईसीयू, 54 आक्सीजन सपोर्ट पर और 15 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

यह भी पढ़ेंः Influenza Vs Omicron : जानिए मौसमी इन्फ्लूएंजा व ओमिक्रॉन में से कौन है ज्यादा खतरनाक

कोरोना संक्रमित मरीजों में 127 मरीज दिल्ली के और 33 दिल्ली से बाहर के हैं. 170 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार नौ सौ 45 बेड में से अब सात हजार सात सौ 75 बेड खाली हैं. इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 9 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में पांच, इंदिरा गांधी में एक, लेडी हार्डिंग में नौ, जीटीबी में छह, सफदरजंग में चार, बाड़ा हिंदूराव में एक, एम्स में 13, होली फैमिली में 12, फोर्टिस वसंतकुंज में तीन, सर गंगाराम में 13, वेंकटेश्वरा में दो और महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 10 मरीज भर्ती हैं.

इनके अलावा फोर्टिस शालीमार बाग में छह, मैक्स शालीमार बाग में सात, मैक्स साकेत में चार और माता चानन देवी में पांच कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा अन्य कई निजी और सरकारी छोटे-बड़े अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज तक भर्ती हैं.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबाद: फॉर्च्यूनर में घूम-घूम कर लगवाते थे IPL में सट्टा, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details