नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 75 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई. वहीं, बीते 24 घंटे में कोरोना के 157 मरीज ठीक हुए. जबकि संक्रमण दर 3.43 प्रतिशत रही. 2186 लोगों ने कोरोना की जांच कराई थी. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 541 रह गई है. 397 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
कोरोना संक्रमित 69 और 19 कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 40 मरीज आईसीयू, 24 आक्सीजन सपोर्ट पर और पांच मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 51 मरीज दिल्ली के और 18 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 88 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 976 बेड में से अब सात हजार 888 बेड खाली हैं.