नई दिल्ली: राजधानी में शनिवार को कोरोना संक्रमित छह मरीजों की मौत हो गई. इनमें से तीन मरीजों की मौत के कारण की जानकारी अभी अस्पताल से आनी बाकी है. जबकि एक मरीज की रिपोर्ट में मौत का प्राथमिक कारण कोरोना पाया गया है और दो मरीजों की मौत का कारण अन्य बीमारी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1515 नए मरीज भी मिले. साथ ही 1734 मरीज ठीक हुए. जबकि संक्रमण दर 26.46 प्रतिशत रही. 5725 लोगों ने कोरोना की जांच कराई.
नए मामलों की तुलना में अधिक मरीज ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 6271 हो गई है. इनमें से 4395 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित 361 और 24 कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 132 मरीज आईसीयू, 104 आक्सीजन सपोर्ट पर और 17 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 302 मरीज दिल्ली के और 59 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 385 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 974 बेड में से अब सात हजार 589 बेड खाली हैं.