दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Corona Update : कोरोना संक्रमण के 1515 नए मामले आए सामने, छह मरीजों की मौत - लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1515 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 6 लोगों ने दम तोड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है. जबकि दो मरीजों की मौत का कारण कोरोना नहीं है.

delhi news
दिल्ली कोरोना अपडेट

By

Published : Apr 23, 2023, 8:30 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में शनिवार को कोरोना संक्रमित छह मरीजों की मौत हो गई. इनमें से तीन मरीजों की मौत के कारण की जानकारी अभी अस्पताल से आनी बाकी है. जबकि एक मरीज की रिपोर्ट में मौत का प्राथमिक कारण कोरोना पाया गया है और दो मरीजों की मौत का कारण अन्य बीमारी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1515 नए मरीज भी मिले. साथ ही 1734 मरीज ठीक हुए. जबकि संक्रमण दर 26.46 प्रतिशत रही. 5725 लोगों ने कोरोना की जांच कराई.

नए मामलों की तुलना में अधिक मरीज ठीक होने से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 6271 हो गई है. इनमें से 4395 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित 361 और 24 कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 132 मरीज आईसीयू, 104 आक्सीजन सपोर्ट पर और 17 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 302 मरीज दिल्ली के और 59 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 385 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 974 बेड में से अब सात हजार 589 बेड खाली हैं.

इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 15 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में आठ, लेडी हार्डिंग में 12, जीटीबी में 15, सफदरजंग में आठ, राम मनोहर लोहिया में छह, मुख्य एम्स में 22, होली फैमिली में 18, नॉर्दर्न रेलवे अस्पताल में सात, ईस्ट-वेस्ट मैक्स अस्पताल में 14, फोर्टिस वसंत कुंज में छह, सर गंगाराम में 14, वेंकटेश्वरा में चार, महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 11 और जयपुर गोल्डन में 12 मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा फोर्टिस शालीमार बाग में आठ, मैक्स शालीमार बाग में आठ, मैक्स साकेत में सात और माता चानन देवी में 13 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा अन्य कई निजी और सरकारी छोटे-बड़े अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज तक भर्ती हैं. फिलहाल कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है.

ये भी पढ़ें :Delhi Corona Update : कोरोना संक्रमण के 1767 नए मामले आए सामने, 6 मरीजों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details