नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसको लेकर लॉकडाउन में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी गई है. वहीं अब टेस्टिंग में तेजी लाने के लिए नई शुरुआत की गई है. इस कड़ी में दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले की डीएम हरलीन कौर ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच को गति देने के लिए मंगलवार को कोविड-19 मोबाइल टेस्टिंग बूथ/वैन को फ्लैग ऑफ किया.
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक कोरोना वायरस सैंपल टेस्टिंग मोबाइल वैन है, जो कंटेनमेंट जोन के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से कोरोना के संदिग्ध लोगों की सूचना मिलने पर क्षेत्र में जाकर संदिग्ध व्यक्ति के सैंपल लेने के लिए इस्तेमाल की जाएगी.