दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

देश में जून से मिलेगी Sputnik V vaccine, दिल्ली में दूर हो सकता है वैक्सीन का संकट

Vaccine News- देश में रूसी कोविड वैक्सीन स्पूतनिक-वी (Sputnik V vaccine) जून के दूसरे हफ्ते से अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospital) में उपलब्ध होगी. अपोलो हॉस्पिटल्स की कार्यकारी वाइस-चेयरपर्सन शोभना कामिनेनी (Shobhana Kamineni) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. वहीं दिल्ली सरकार की भी स्पूतनिक-वी की सप्लाई पर वैक्सीन निर्माताओं से बात बन गई है.

corona-sputnik-v-vaccine-available-india-from-june-in-delhi
भारत में जून से मिलने लगेगी Sputnik V vaccine

By

Published : May 28, 2021, 7:02 AM IST

नई दिल्ली: (Vaccine News) देश में रूसी कोविड वैक्सीन स्पूतनिक-वी (Sputnik V vaccine) जून के दूसरे हफ्ते से अपोलो हॉस्पिटल्स में उपलब्ध होगी. अपोलो हॉस्पिटल्स की कार्यकारी वाइस-चेयरपर्सन शोभना कामिनेनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. वहीं दिल्ली सरकार की भी स्पूतनिक-वी की सप्लाई पर वैक्सीन निर्माताओं से बात बन गई है.

दिल्ली में सपूतनिक v सप्लाई करेंगी कंपनियां

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि निर्माताओं ने दिल्ली में वैक्सीन सप्लाई की बात कही है. हालांकि, इसकी कितनी वैक्सीन मिलेंगी, इसपर अभी मंथन हो रहा है. वैक्सीन को लेकर स्पूतनिक के निर्माताओं के साथ बातचीत जारी है. केजरीवाल ने कहा कि वो हमें वैक्सीन देंगे लेकिन कितनी देंगे इसपर चर्चा हो रही है.

भारत में जून तक पहुंचेगी 5 मिलियन खुराक

बता दें कि हाल ही में स्पूतनिक-वी टीके की दो खेप हैदराबाद पहुंची है. भारत को जून तक वैक्सीन की 5 मिलियन खुराक प्राप्त होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मई के अंत तक तीन मिलियन से अधिक खुराक भारत को मिल जाएगी.

डॉ रेड्डीज का RDIF से समझौता

डॉ रेड्डीज (Dr. Reddy's) ने रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) के साथ भारत में कोविड-19 की वैक्सीन स्पूतनिक की 12.5 करोड़ लोगों के लिए 25 करोड़ खुराक बेचने का समझौता किया है. डॉ रेड्डीज को हाल में आरडीआईएफ से वैक्सीन की दो लाख से अधिक खुराक मिली हैं और वह अपोलो हॉस्पिटल के साथ मिलकर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details