दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: हिंदू राव अस्पताल की एक नर्स कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल को किया गया सील - बाड़ा हिंदू राव अस्पताल

हॉस्पिटल के स्टाफ में संक्रमण का यह पहला मामला है. इससे पहले भी दिल्ली के कई अस्पतालों के कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

corona
coronaदिल्ली: हिंदू राव अस्पताल की एक नर्स कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल को किया गया सील

By

Published : Apr 26, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 5:25 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के बाड़ा हिंदू राव अस्पताल को बंद कर दिया गया है. दरअसल अस्पताल में एक नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. हॉस्पिटल के स्टाफ में संक्रमण का यह पहला मामला है. इससे पहले भी दिल्ली के कई अस्पतालों के कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

हिंदू राव अस्पताल

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सबसे बड़े अस्पताल बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने एक्शन में आते हुए पूरे अस्पताल के सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया को आज से शुरू कर दिया. अस्पताल में आने-जाने के रास्ते और कंपाउंड के साथ-साथ 7 जगहों को आज सही तरीके से सैनिटाइज भी किया गया.

कमिश्नर वर्षा जोशी ने भी इस पूरे मामले पर कहा है कि अस्पताल की एंट्री और एग्जिट को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल किसी प्रकार के नए पेशेंट्स को भी नहीं ले रहा है. जब तक के पूरे तरीके से सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया नहीं हो जाती है.

अस्पताल को किया गया सील
पीड़ित नर्स के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान लगातार की जा रही है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अस्पताल के बाहर से आए थे उन लोगों की भी पहचान की जा रही है और सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. जिसके बाद हॉस्पिटल का जो प्रशासन है वह डिसाइड करेगा कि अस्पताल को कब नए मरीजों के लिए खोला जाएगा.अस्पताल में इस समय 170 मरीज एडमिट है जिनका भली-भांति ख्याल रखा जा रहा है. निगम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है लेकिन अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि नर्स को आखिर कोरोना कहां से हुआ.
Last Updated : Apr 26, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details