नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. दिल्ली सरकार के नए फैसले के तहत कोरोना से पीड़ित गरीबी रेखा से नीचे के लोग भी निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज पा सकेंगे.
दिल्ली के 61 निजी अस्पतालों में मिलेगी सुविधा
ईडब्ल्यूएस इंस्पेक्शन कमेटी के सदस्य अशोक अग्रवाल बताते हैं कि दिल्ली सरकार की जमीन पर बने 61 निजी अस्पतालों में पहले से ही ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए अस्पताल की कुल क्षमता का 10 प्रतिशत बेड आरक्षित रहता है. इसी के तहत इस कैटगरी के मरीजों को अब दिल्ली सरकार के नए फैसले के तहत कोरोना का भी निशुल्क इलाज मिल सकेगा.