नई दिल्ली:देशभर में सरकार, पुलिस, अन्य लोगों द्वारा Corona से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं सामने आए महिला मोर्चा संगठन द्वारा भी महिलाओं और पुरुषों को जानकारी दी जा रही है. उन्हें बताया जा रहा है कि Corona से कैसे बचा जा सकता है और अपनों को किस तरीके से बचाया जा सकता है.
महिलाओं को कोरोना से बचाव के बारे में बताया महिलाओं को इकट्ठा कर दरख्वास्त की
महरौली इलाके में महिला मोर्चा की अध्यक्ष विनीता वार्ष्णेय द्वारा कुछ महिलाओं को इकट्ठा किया. जिसमें उनसे दरख्वास्त की गयी कि Corona से बचने के लिए जो भी बातें बताई जा रही हैं, उनको आगे बढ़ाया जाए. उनका कहना है कि अगर हम 10 लोगों को बताएंगे तो वह बात आगे 100 लोगों तक पहुंचेगी और वहीं हजारों लोगों तक. इसी तरीके से लोग जागरूक होंगे. बढ़ती महामारी को किस तरीके से रोका जाए और हम खुद को और अपने आसपास रहने वाले लोगों को किस तरीके से इस Corona महामारी से बचा सकते हैं.
Corona से बचाव के लिए इन नियमों का पालन करना है
Corona से बचाव के लिए अभी तक वैक्सीन नहीं आई है. इसलिए लोग खुद को काफी तरीकों से संक्रमण फैलने से बचा सकते हैं. जैसे कि दिन में बार-बार हाथ धोना. 20 सेकंड तक लगातार अपने हाथों को साफ करना, साथ ही मुंह पर मास्क लगाकर ही किसी से बात करना. अगर खांसते हैं या छीकते हैं तो मुंह पर से मास्क नहीं हटाना है. इसके साथ ही सामाजिक दूरी का लगातार पालन करना है. अगर किसी को खुद में कहीं भी बीमारी के लक्षण दिखते हैं तो वह घर पर रहकर भी खुद का बचाव कर सकता है.
संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा
वैसे तो केंद्र सरकार राज्य सरकार स्वयं सेवी संस्थाएं लोगों को जगह-जगह जाकर जागरूक कर रही हैं. जिसके लिए सोशल मिडिया, टी वी और न्यूज पेपर का भी सहारा लिया जा रहा है. उसके बावजूद भी दिन ब दिन Corona संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा. रोजाना हजारों मौत भी हो रही है.
जागरूकता से संक्रमितोंकी संख्या में भी कमी आएगी
लोगों को जागरूक करने के लिए महिला मोर्चा भी आगे आई है. उनका मकसद है कि आज हम दस लोगों को जागरूक कर रहे हैं. दसों लोग और दस-दस को जागरूक करें फिर वो लोग आगे अन्य लोगों को जागरूक करें. इससे सभी जागरूक रहेंगे तो निश्चित रूप से अपने आपको इस महामारी से बच्चाएंगे. Corona संक्रमितों की संख्या में भी कमी आएगी.