दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: जानिए कैसे तैयारियों की रफ्तार को मात दे रही कोरोना की रफ्तार - कोरोना अपडेट दिल्ली

दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार अब सरकार के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है. बीते 4 दिनों में ही कोरोना के 8 हज़ार मरीज सामने आ चुके हैं.

Corona infects are increasing in Delhi updates news
दिल्ली में कोरोना की तैयारी

By

Published : Jun 16, 2020, 3:31 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बेतहाशा बढ़ रही है. बीते दिन सामने आए 1647 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या 42,829 पर पहुंच गई है. बीते चार दिनों में ही कोरोना संक्रमण ने दिल्ली में दो बार रिकॉर्ड तोड़ा है. इन चार दिनों के दौरान ही कोरोना से ही रही मौत के दो रिकॉर्ड आंकड़े सामने आए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना से अब तक दिल्ली ने 1400 लोगों की मौत हो चुकी है.

दिल्ली में कोरोना की तैयारी



चार दिन में दो रिकॉर्ड

बीते चार दिनों की बात करें तो 12 जून को 2137 मामले सामने आए थे, जो उस समय तक की सबसे बड़ी संख्या थी. उसके अगले दिन 2134 मामले दर्ज हुए, लेकिन 14 जून को कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया और 24 घण्टे में ही संक्रमण के 2224 नए मामले सामने आए. हालांकि बीते दिन यह संख्या 1647 रही. इन चार दिनों में ही 8147 नए मामले सामने आ चुके हैं. आगामी दिनों में टेस्टिंग में बढ़ोतरी के बाद इसके और तेज गति से बढ़ने की आशंका है.



चार दिन में 257 मौत

इसी तरह कोरोना संक्रमण के कारण लगातार बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हो रही है. चार दिन पहले आए मौत के 71 मामलों ने रिकार्ड बनाया था, उसके बाद 13 जून को 57 और 14 जून को कोरोना से मौत के 56 मामले सामने आए. लेकिन 15 जून को आए आंकड़े ने सबको पीछे छोड़ दिए. 15 जून के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे के दौरान ही कोरोना से मौत के 73 मामले सामने आए. इन चार दिनों में ही कोरोना के कारण 257 लोग जान गंवा चुके हैं.


991 मरीज गंभीर

दिल्ली में अभी कोरोना के कुल 25,002 एक्टिव मरीज हैं. वहीं इनमें 22,298 लोग होम आइसोलेशन में हैं. जो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, उनमें से 991 गंभीर हालत में हैं और वे आईसीयू या वेंटिलेटर पर हैं. इधर लगातार गंभीर होते दिल्ली के हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री भी सक्रिय हो गए हैं. दो दिनों तक लगातार कई मीटिंग्स के बाद बीती शाम अमित शाह दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल लोकनायक अस्पताल पहुंचे थे.


गृह मंत्री भी मैदान में

गृह मंत्री ने अस्पताल का जायजा लिया और कई निर्देश दिए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अब मैदान में उतर चुके हैं. आगामी दिनों में संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका के मद्देनजर तमाम होटलों और बैंक्वेट हॉल में अस्थायी हॉस्पिटल बेड लगाए जा रहे हैं. आज अरविंद केजरीवाल ने ऐसे ही एक होटल का निरीक्षण किया. कुल मिलाकर, दिल्ली में अभी राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों कोरोना से लड़ाई के खिलाफ एकजुट होकर मैदान में हैं. देखने वाली बात होगी कि ये तैयारियां कब तक कोरोना को मात दे पाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details