दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Corona Update: दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर साढ़े तीन प्रतिशत के पार, 58 नए मामले

H3N2 वायरस की आहट के बीच दिल्ली में कोरोना ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे में 58 नए पॉजिटिव केस आए हैं. वहीं, पॉजिटिविटी रेट 3.5% के पार हो गई है. इससे सरकार अलर्ट मोड में है.

H3N2 वायरस की आहट
H3N2 वायरस की आहट

By

Published : Mar 18, 2023, 10:44 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एच3एन2 वायरस की दस्तक के बाद कोराना के मामलों में वृद्धि होने लगी है. कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर तीन प्रतिशत से अधिक हो गई है. इस वजह से शनिवार को कोरोना के 58 नए मामले सामने आए. जबकि, 24 घंटे में 16 मरीज ठीक हुए. हालांकि, राहत की बात है कि कोरोना से अभी किसी मरीज की मौत नहीं हो रही है. मौजूदा समय में कोरोना की संक्रमण दर 3.52 प्रतिशत है.

वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 190 है. इन 190 मरीजों में से 123 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. नौ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से तीन मरीज आईसीयू, एक वेंटिलेटर और एक ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. फिलहाल दिल्ली में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है. उल्लेखनीय है पिछले महीने तक राजधानी में कोरोना के नए मामलों की संख्या घटकर 30 से कम हो गई थी. जबकि, संक्रमण दर भी दो प्रतिशत से कम थी.

यह भी पढ़ेंः DDMA meeting on H3N2 and H1N1: दिल्ली में फिलहाल मास्क जरूरी नहीं, लेकिन सतर्कता बरतें

दिल्ली सरकार अलर्टः माना जा रहा है कि एच3एन2 वायरस के संक्रमण की वजह से ही कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए विशेषज्ञ भी लोगों को दो-तीन दिन तक बुखार होने और सर्दी जुकाम होने पर जांच कराने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही घर से बाहर निकलने पर बचाव के लिए मास्क पहनने का भी सुझाव दे रहे हैं. एच3एन2 वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार अलर्ट पर है. दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक में इस वायरस के मरीजों के इलाज के लिए अलग से 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी इस वायरस से निपटने की तैयारियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details