नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एच3एन2 वायरस की दस्तक के बाद कोराना के मामलों में वृद्धि होने लगी है. कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर तीन प्रतिशत से अधिक हो गई है. इस वजह से शनिवार को कोरोना के 58 नए मामले सामने आए. जबकि, 24 घंटे में 16 मरीज ठीक हुए. हालांकि, राहत की बात है कि कोरोना से अभी किसी मरीज की मौत नहीं हो रही है. मौजूदा समय में कोरोना की संक्रमण दर 3.52 प्रतिशत है.
वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 190 है. इन 190 मरीजों में से 123 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. नौ मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से तीन मरीज आईसीयू, एक वेंटिलेटर और एक ऑक्सीजन सपोर्ट पर है. फिलहाल दिल्ली में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है. उल्लेखनीय है पिछले महीने तक राजधानी में कोरोना के नए मामलों की संख्या घटकर 30 से कम हो गई थी. जबकि, संक्रमण दर भी दो प्रतिशत से कम थी.