दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 12 प्रतिशत के करीब, 214 नए मामले

राजधानी में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 671 पहुंच गई है. वहीं संक्रमण दर बढ़कर 12 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है.

D
D

By

Published : Mar 28, 2023, 10:54 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में मंगलवार को कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 12 प्रतिशत के करीब पहुंच गई. संक्रमण दर 11.82 प्रतिशत होने से कोरोना के नए मामलों की संख्या भी बढ़कर 214 पर पहुंच गई. बीते 24 घंटे में कुल 1811 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. कोरोना के मामले बढ़ने से सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 671 पहुंच गई है. इनमें से 410 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. 46 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से तीन मरीज लोकनायक अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से एक मरीज को डेंगू भी है. 20 मरीज आईसीयू, 15 आक्सीजन सपोर्ट और तीन मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कुछ मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 984 बेड में से 46 बेड भरे हैं, जबकि सात हजार 939 बेड खाली हैं.

इस महीने डेंगू के भी 11 मामले आए:राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही अब डेंगू के मामले भी सामने आने लगे हैं. निगम द्वारा जारी 25 मार्च की रिपोर्ट के अनुसार इस महीने में अभी तक डेंगू के कुल 11 मरीज मिले हैं. जबकि इससे पहले जनवरी और फरवरी माह में डेंगू के 14 मरीज मिल चुके हैं. इस तरह अभी तक राजधानी में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 39 तक पहुंच गई है.

दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डा. अश्वनी गोयल का कहना है कि मौसम में गर्मी होने की वजह से मच्छर बढ़ने शुरू हो गए हैं. शाम के समय मच्छरों का प्रकोप अधिक रहता है. इस समय पार्कों में शाम के समय बहुत अधिक मच्छर होते हैं. शाम को पार्क में जाते समय फुल बाजू के कपड़े जरूर पहने. बच्चों को भी मच्छरों से बचाकर रखें. मच्छरों के पनपने वाली जगहों पर दवाई का छिड़काव करें.

इसे भी पढ़ें:चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के मरम्मत कार्य में तेजी, एक अप्रैल से खुल सकता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details