नई दिल्लीः इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से फरार हुए पांच कोरोना संक्रमित मरीजों को पकड़ लिया गया है. ये पांचों ब्रिटेन से दिल्ली आए थे और सैंपल देने के बाद फरार हो गए थे. पकड़े गए इन मरीजों में से एक महिला यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन लेकर आंध्र प्रदेश चली गई, जबकि दूसरा मरीज लुधियाना पहुंच गया था. वहीं तीन अन्य दिल्ली में ही आसपास के क्षेत्र में थे.
केंद्र सरकार ने जताई नाराजगी
जानकारी के अनुसार बाद में जब एयरपोर्ट पर ब्रिटेन से आए मरीजों की जांच हुई, तो पांचों मरीज लापता मिले. इसकी सूचना प्रशासन को मिलते ही छानबीन तेज कर दी गई. हालांकि आज को पांचों मरीज प्रशासन की निगरानी में आ गए, लेकिन इस घटना पर केंद्र सरकार ने नराजगी जताई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस वक्त सभी को यह याद रखना चाहिए कि जरा सी चूक अब तक की सभी कोशिशों को बर्बाद कर सकती है. राज्यों को सख्ती के साथ स्थिति से निपटना चाहिए. वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि फ्लाइट्स से जुड़े ऑपरेशन और हवाई अड्डों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां के प्रशासन की है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि उन्हें गुरुवार को इस घटना की जानकारी मिली है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हवाईअड्डा प्रशासन को सतर्क रहना होगा.