दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पकड़े गए आईजीआई एयरपोर्ट से फरार हुए कोरोना संक्रमित, केंद्र ने जताई नाराजगी - आईजीआई एयरपोर्ट कोरोना जांच

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से फरार हुए पांच कोरोना संक्रमित मरीजों को आखिरकार पकड़ लिया गया है. ये पांचों ब्रिटेन से दिल्ली आए थे और सैंपल देने के बाद फरार हो गए थे.

corona infected caught after escaped from igi airport
corona infected caught after escaped from igi airport

By

Published : Dec 24, 2020, 8:52 PM IST

नई दिल्लीः इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से फरार हुए पांच कोरोना संक्रमित मरीजों को पकड़ लिया गया है. ये पांचों ब्रिटेन से दिल्ली आए थे और सैंपल देने के बाद फरार हो गए थे. पकड़े गए इन मरीजों में से एक महिला यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन लेकर आंध्र प्रदेश चली गई, जबकि दूसरा मरीज लुधियाना पहुंच गया था. वहीं तीन अन्य दिल्ली में ही आसपास के क्षेत्र में थे.

पकड़े गए आईजीआई एयरपोर्ट से फरार हुए कोरोना संक्रमित

केंद्र सरकार ने जताई नाराजगी

जानकारी के अनुसार बाद में जब एयरपोर्ट पर ब्रिटेन से आए मरीजों की जांच हुई, तो पांचों मरीज लापता मिले. इसकी सूचना प्रशासन को मिलते ही छानबीन तेज कर दी गई. हालांकि आज को पांचों मरीज प्रशासन की निगरानी में आ गए, लेकिन इस घटना पर केंद्र सरकार ने नराजगी जताई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस वक्त सभी को यह याद रखना चाहिए कि जरा सी चूक अब तक की सभी कोशिशों को बर्बाद कर सकती है. राज्यों को सख्ती के साथ स्थिति से निपटना चाहिए. वहीं दिल्ली सरकार का कहना है कि फ्लाइट्स से जुड़े ऑपरेशन और हवाई अड्डों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी वहां के प्रशासन की है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि उन्हें गुरुवार को इस घटना की जानकारी मिली है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हवाईअड्डा प्रशासन को सतर्क रहना होगा.

'इस तरह की घटनाएं खड़ा कर सकती हैं संकट'

बता दें कि मंगलवार रात को यह सभी मरीज दिल्ली पहुंचे थे. यहां जांच के दौरान इन्होंने सैंपल दिए और रात को उन्हें यहीं रुकना था, लेकिन यह पांचों भागने में कामयाब रहे. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ब्रिटेन से आने वाले लोग भले ही कोरोना संक्रमित मिल रहे हों, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि उनमें कौन सा स्ट्रेन है. इसलिए लोगों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए. इस तरह की घटनाएं पूरे देश को संकट में खड़ा कर सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में 51 लाख लोगों को पहले चरण में दी जाएगी वैक्सीन- सीएम केजरीवाल

पहले भी भाग चुके हैं कोरोना संक्रमित

दिल्ली में पहले भी जांच के दौरान कोरोना संक्रमित मरीज भाग चुके हैं. अबतक ऐसी 3 घटनाएं हो चुकी हैं. मार्च माह में जब पहला संक्रमित मरीज मिला था, उस दौरान दक्षिणी दिल्ली जिला प्रशासन को चकमा देकर एक संक्रमित मरीज सिंगापुर तक चला गया था. वहीं लोकनायक अस्पताल में भर्ती एक मरीज कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भाग गया और उसे हरियाणा में पकड़ा गया था. इन तीन-तीन घटनाओं के बावजूद दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर सख्ती नहीं बरती गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details