दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के बीच लापरवाही: नई दिल्ली स्टेशन पर उड़ रही गाइडलाइंस की धज्जियां

दिल्ली में एक तरफ कोरोना महामारी के चलते हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोग कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे रहे हैं, जो जनता और प्रशासन की चिंता बढ़ाने वाला है.

corona-guidelines-violation-at-new-delhi-station-amid-corona-epidemic
नई दिल्ली स्टेशन पर उड़ रही गाइडलाइंस की धज्जियां

By

Published : May 10, 2021, 8:35 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी समेत देशभर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. संक्रमित लोगों को ऑक्सीजन की कमी हो रही है, अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहे और लोगों की जान जा रही है. इसके बावजूद कुछ लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं. आलम ये है कि देश के बड़े रेलवे स्टेशन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोग खुलेआम कोरोना संबंधी गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

नई दिल्ली स्टेशन पर उड़ रही गाइडलाइंस की धज्जियां

रेलवे स्टेशनों पर उड़ रहीं नियमों की धज्जियां

रविवार को ईटीवी भारत की टीम जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची तो यहां न सिर्फ लोगों के मुंह से मास्क गायब मिला बल्कि प्लेटफार्म पर सोशल डिस्टनसिंग का भी पालन होता नजर नहीं आया. इसमें न सिर्फ आम यात्री बल्कि बड़ी संख्या में कुली भी शामिल थे. जब इनसे इस लापरवाही के पीछे की वजह पूछी गई तो इनसे कैमरे पर जवाब देते न बना.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली: 20 फीसदी से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 319 की मौत

जागरूकता में जुटा रेलवे

ऐसे समय में जबकि यात्रियों की कम संख्या के चलते लोग सफर करना पसंद नहीं कर रहे, कुछ यात्रियों के इस लापरवाह रवैए के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए! रेलवे स्टेशन की ऐसी तस्वीर को लेकर जब उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर दो तमाम स्टाफ इस जुगत में लगे हुए हैं कि यात्रियों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए. स्टेशनों पर यह हो भी रहा है. जहां सफाई कर्मचारियों से लेकर टिकट चेकिंग स्टाफ और स्टेशन पर मौजूद अन्य स्टाफ भी यात्रियों को बार-बार नियमों का पालन करने की सलाह देते हैं. लेकिन इसके बाद भी लापरवाह लोग नहीं मान रहे हैं.

गैरजिम्मेदार बढ़ाती है चिंता

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. रोजाना यहां इस महामारी के चलते सैकड़ों लोगों की जान जा रही है. ऐसे में भी देश के सबसे बड़े स्टेशनों में शुमार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की यह तस्वीर न सिर्फ चिंता बढ़ाती है बल्कि सरकारी दावों पर भी सवाल खड़े करती है जिसमें महामारी संबंधी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन कराने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details