नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना के नए मरीजो की संख्या अब फिर से बढ़ने लगी है. नए साल में कई बार 100 से नीचे गया आंकड़ा अब 200 तक पहुंच गया है. वहीं संक्रमण दर में भी बढ़ोतरी दिख रही है. यह अब 0.36 फीसदी पर आ गई है, जो 22 जनवरी को 0.37 फीसदी थी, उसके बाद से इसमें लगातार कमी आ रही थी. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर बढ़कर 0.17 फीसदी हो गई है.
दिल्ली में फिर बढ़ने लगा कोरोना, 24 घण्टे में आए 200 नए मामले - दिल्ली कोरोना
दिल्ली में कोरोना के नए मामले में बढ़ोतरी दिखने लगी है. बीते 24 घण्टे के दौरान 200 नए कोरोना केस आए हैं. जो बीते एक महीने के दौरान सबसे ज्यादा है.
दिल्ली में फिर बढ़ने लगा कोरोना
'एक करोड़ 21 लाख से ज्यादा टेस्ट'
कोरोना हॉट स्पॉट्स की बात करें, दिल्ली में अब इनकी संख्या बढ़कर 644 हो गई है. बीते 24 घण्टे में 56 हजार 168 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 34 हजार 634 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 21 हजार 534 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 21 लाख 28 हजार 677 हो गया है. दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में अभी 5751 में से 5314 कोरोना बेड्स खाली हैं, सिर्फ 437 पर ही मरीज हैं.