नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान बुजुर्ग, दिव्यांग व विधवाओं को आर्थिक तंगी से न जूझना पड़े. दिल्ली सरकार ने इन पेंशन धारकों के खाते में पांच-पांच हजार की राशि ट्रांसफर किया गया है.
8 लाख पेंशन धारकों को मिला पांच-पांच रुपया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार की शाम को यह जानकारी उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ हुई बैठक में दी.
अप्रैल के पहले सप्ताह में भी दोबारा राशि भेजी जाएगी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कुल पेंशन धारक आठ लाख हैं. जिनमें पांच लाख बुजुर्ग पेंशन धारक हैं. एक लाख दिव्यांग और दो लाख विधवा पेंशन धारक हैं.
इन सब के बैंक खाते में पांच-पांच हज़ार की राशि भेज दी गई है. ताकि लॉक डाउन के दौरान उन्हें आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अप्रैल के पहले सप्ताह में भी इतनी ही राशि फिर इन पेंशन धारकों के खाते में सरकार जारी कर देगी मकसद यही है कि लॉक डाउन के दौरान उन्हें कोई परेशानी ना हो.
कोरोना से निपटने की तैयारी पूरी
साथ ही मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल को बताया कि दिल्ली सरकार ने अभी तक रैन बसेरे में रहने वालों तथा बाहर के वह लोग जिन्हें खाने में परेशानी हो रही है, उनके लिए इंतजाम किया था. अब प्रतिदिन चार लाख लोगों को खाने का इंतजाम रैन बसेरे तथा स्कूलों में किया जा रहा है. आने वाले समय में दिल्ली में अगर कोरोना के 1000 के सामने आते हैं तो दिल्ली सरकार इस स्थिति से निपटने को तैयार है. बता दें कि दिल्ली में अभी 39 मामले सामने आए हैं.