दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: लगातार चौथे दिन 5 हजार से ज्यादा कोरोना केस, 11.42 फीसदी हुई संक्रमण दर - दिल्ली कोरोना मौत

दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण की दर बढ़कर 11.42 फीसदी हो गई है, जबकि रिकवर दर 89.85 फीसदी है.

corona cases more than 5 thousand in continuous fourth days in delhi
दिल्ली कोरोना

By

Published : Oct 31, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 9:17 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली पर कोरोना लगातार हावी होता जा रहा है. लगातार चौथे दिन दिल्ली में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 5062 नए मामले रिकॉर्ड हुए हैं. आपको बता दें कि बीते दिन रिकॉर्ड 5892 केस आए थे, जो एक दिन में सामने आई अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा बढ़कर 3,81,644 हो गया है.

24 घंटे में 41 की मौत

आज के आंकड़े के अनुसार संक्रमण दर में बड़ा उछाल देखने को मिला है और यह 11.42 फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक के कुल आंकड़े के अनुसार, यह 8.26 फीसदी है. हर दिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना के कारण जान भी गंवा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 41लोगों की कोरोना से मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 47 था. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का कुल आंकड़ा 6511 पर पहुंच गया है.

एक दिन में ठीक हुए 4665

कोरोना से हो रही मौत की दर की बात करें, तो यह अभी 1.68 फीसदी है. वहीं बीते 10 दिनों में हुई मौत के आंकड़ों के अनुसार मौत की दर अभी 0.83 फीसदी है. बड़ी संख्या में लोग कोरोना को मात भी दे रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान ही 4665 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 3,47,476 हो गई है, वहीं कोरोना रिकवरी दर घटकर 89.85 फीसदी हो गई है.

अभी हैं 32,719 सक्रिय मरीज

दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की बात करें, तो बीते दिन की तुलना में यह संख्या बढ़कर 32,719 हो गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की दर बढ़कर 8.46 फीसदी पर पहुंच गई है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या भी बढ़ी है और अब यह आंकड़ा 20,093 हो गया है. वहीं, कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है और इसका कुल आंकड़ा 3274 हो गया है.

24 घंटे में 44,330 टेस्ट

कोरोना के सैम्पल टेस्ट की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान पूरी दिल्ली में 44,330 सैम्पल टेस्ट हुए हैं. इनमें से 25,424 आरटीपीसीआर माध्यम से और 28,906 रैपिड एंटीजन माध्यम से टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में हुए सैम्पल टेस्ट का कुल आंकड़ा 46,80,695 हो गया है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details