दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लगातार दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना डेढ़ हजार के पार, 2 महीने में सबसे ज्यादा मौत - new corona cases in delhi

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले डेढ़ हजार के पार पहुंच गए हैं. वहीं कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 6 हजार से ज्यादा हो गया है. कोरोना संक्रमण दर 1.8 फीसदी और सक्रिय मरीजों की दर 0.92 फीसदी हो गई है, जबकि रिकवरी दर घटकर 97.39 फीसदी पर आ गई है.

Corona cases increases in delhi
दिल्ली में कोरोना

By

Published : Mar 26, 2021, 11:07 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 3:19 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार बड़ी बढ़ोतरी होती दिख रही है. हर दिन सामने आने वाले कोरोना के नए मामले लगातार दूसरे दिन डेढ़ हजार को पार कर गए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण दर आज इस साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर 1.8 फीसदी पर आ गई है. इससे पहले 16 दिसंबर 2020 को संक्रमण दर 2.16 फीसदी थी. वहीं आज कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर कुल आंकड़े के 0.92 फीसदी पर पहुंच गई है.

दिल्ली में कोरोना

24 घंटे में आए 1534 नए मामले

कोरोना रिकवरी की बात करें, तो लगातार घटती यह दर 97.39 फीसदी पर आ गई है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1534 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,54,276 हो गई है. कोरोना से होने वाली बात की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत हुई है. मौत का यह आंकड़ा 2 महीने में सबसे ज्यादा है. इससे पहले, 27 जनवरी को भी एक दिन में कोरोना से 9 मौत हुई थी.

सक्रिय मरीज 6 हजार से ज्यादा

कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.68 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 971 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,37,238 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह आंकड़ा अब 6051 पर पहुंच गया है.

3312 हुआ होम आइसोलेशन का आंकड़ा

29 दिसंबर 2020 के बाद से यह दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले, 29 दिसंबर को यह संख्या 6122 थी. होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. यह संख्या 27 दिसंबर 2020 के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. अभी होम आइसोलेशन में 3312 मरीज हैं, जबकि 27 जनवरी को यह संख्या 3335 थी.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में कोरोना लगातार तीसरे दिन 800 के पार, पॉजिटिविटी 3 महीने में सबसे ज्यादा

हजार से ज्यादा हुए हॉट स्पॉट्स

बेड्स की उपलब्धता की बात करें, तो कुल 5742 बेड्स में से 1187 पर अभी मरीज हैं. वहीं 4555 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा भी हजार से ज्यादा बना हुआ है. अब कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 1307 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घंटे में 85,092 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 53,044 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 32,048 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,42,31,391 हो गया है.

Last Updated : Mar 27, 2021, 3:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details