नई दिल्ली: पिछले ढ़ाई साल से कोरोना के मामले बढ़े हैं. इस दौरान कोरोना की चौथी लहर को रोकने में दिल्ली सरकार सफल रही है. लेकिन कोरोना के नए सब वेरिएंट की वजह से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
दिल्ली में इस समय कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 423 है. दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर करीब दो महीने बाद दो फीसद के पार पहुंचा है. (covid infection rate crosses 2 percent) दिल्ली सरकार के जारी की गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली में वर्तमान समय में होम आइसोलेशन में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 305 तक पहुंच गई है. वहीं 31 मरीज अस्पतालों में एडमिट है. इससे पहले अगस्त महीने में संक्रमण दर दो फीसद के आसपास था.
दिवाली पर दिल्ली में कोरोना के मामलों में इजाफा अस्पतालों में कोरोना को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं. बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले में गिरावट दर्ज हो रही थी, लेकिन अब इसमें तेज़ी आई है. धीरे-धीरे हालात सामान्य होने की दिशा में बढ़ता दिखाई दे रहा था. लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट के दस्तक देने बाद एक्सपर्ट भी मामले बढ़ने की संभावना जता रहे हैं, ऐसे में सावधानी बरतना ही एकमात्र उपाय है.
ये भी पढ़ें:गले में खराश को हल्के में न लें, कोविड मरीजों में मिले हैं नए लक्षण
बता दें कि अभी तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का BA.5 सब-वेरियंट दुनिया भर में फैल चुका है, जो 76.2 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार है. वहीं, भारत में इसका एक और नए XBB वेरिएंट जोर पकड़ रहा है. अहमदाबाद में इसके मामले सामने आ चुके हैं. जिसकी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले तीन से चार सप्ताह में देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं.
हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि यह नया वेरिएंट कोरोना के मामलों में वृद्धि करेगा, लेकिन इसकी लोगों के लिए खतरनाक साबित होने की संभावना बेहद कम है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप