दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के मामले करीब 1400, संक्रमण दर 31% से ज्यादा - कोरोना वायरस का फैलाव

दिल्ली में कोरोना केसेज का आंकड़ा हर दिन हजार के पार होने लगा है. शनिवार को एक बार फिर 1,396 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए. वहीं, पॉजिटिविटी रेट करीब 32% हो गई है, जो चिंताजनक है.

fds
adfds

By

Published : Apr 15, 2023, 8:52 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को कोरोना के 1,396 नए मामले सामने आए. साथ ही संक्रमण दर भी बढ़कर 31.9 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,071 मरीज ठीक हुए. 4,376 लोगों ने कोरोना की जांच कराई.

वहीं, नए मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 4,631 हो गई है. इनमें से 2,977 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित कुल 258 मरीज और नौ कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 93 मरीज आईसीयू, 66 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 12 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 222 मरीज दिल्ली के और 36 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 267 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 951 बेड में से अब सात हजार 684 बेड खाली हैं.

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए केस, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 53,720 हुई

इन अस्पतालों में इतने मरीज एडमिटः इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित आठ मरीज, बुराड़ी अस्पताल में चार, इंदिरा गांधी में एक, लेडी हार्डिंग में सात, जीटीबी में नौ, सफदरजंग में सात, राम मनोहर लोहिया में तीन, एम्स में 17, होली फैमिली में आठ, फोर्टिस वसंतकुंज में चार, सर गंगाराम में 15, वेंकटेश्वरा में चार और महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 17 मरीज भर्ती हैं.

इनके अलावा फोर्टिस शालीमार बाग में 12, मैक्स शालीमार बाग में 12, मैक्स साकेत में पांच और माता चानन देवी में पांच कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा अन्य कई निजी और सरकारी छोटे-बड़े अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज तक भर्ती हैं.

यह भी पढ़ेंः अधिकारियों का दावा अब कोरोना की निगरानी करना होगा आसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details