नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को कोरोना के 1,396 नए मामले सामने आए. साथ ही संक्रमण दर भी बढ़कर 31.9 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,071 मरीज ठीक हुए. 4,376 लोगों ने कोरोना की जांच कराई.
वहीं, नए मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 4,631 हो गई है. इनमें से 2,977 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित कुल 258 मरीज और नौ कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 93 मरीज आईसीयू, 66 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 12 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 222 मरीज दिल्ली के और 36 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 267 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 951 बेड में से अब सात हजार 684 बेड खाली हैं.
यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए केस, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 53,720 हुई